कई बार आपको मांगी गई सूचना के बदले गैर जरूरी सूचना थमा दी जाती है या फिर आपके मोहल्ले या शहर की सड़क बनने के एक महीने के भीतर ही टूट जाती है. फिर सालों तक उसकी मरम्मत नहीं होती. आखिर सरकार ने तो पूरा पैसा दिया था, तब इतनी घटिया सड़क क्यों बनी? सड़कें निर्धारित मापदंड के अनुसार क्यों नहीं बनीं? सड़कों की चौड़ाई निर्धारित सीमा से कम क्यों हो जाती है? मस्टर रोल में भी फर्जी इंट्री की शिकायतें आम हैं. सड़क बनाने के काम पर अक्षम और गांव में न रहने वाले लोगों की इंट्री भी मस्टर रोल में दिखा दी जाती है. आखिर इस सबका उपाय क्या है? सूचना कानून में ऐसी समस्याओं का समाधान है. इसके तहत कई प्रकार के निरीक्षण की व्यवस्था है. निरीक्षण का मतलब है कि आप किसी भी सरकारी विभाग की फाइलों या किसी भी विभाग द्वारा कराए गए कामों का निरीक्षण कर सकते हैं. उदाहरण के लिए आपके क्षेत्र में यदि कोई सड़क बनाई गई है और आप सड़क निर्माण में इस्तेमाल की गई सामग्री या सड़क की गुणवत्ता से संतुष्ट नहीं हैं तो आप निरीक्षण के लिए आवेदन कर सकते हैं. आप सरकारी फाइल का निरीक्षण कर सकते हैं. कई बार जब आप किसी सरकारी विभाग से सूचना मांगते हैं तो आपसे कहा जाता है कि अमुक सूचना हजार पृष्ठों की है और इसके लिए आपको एक खास शुल्क अदा करनी होगी. कुछ मामलों में तो आवेदक से लाखों रुपये तक की मांग की गई है. जाहिर है, एक जिम्मेदार और जागरूक नागरिक होने के नाते आप यह जरूर जानना चाहते होंगे कि इन स्थितियों का मुकाबला कैसे किया जाए? आरटीआई एक्ट की धारा 2(जे)(1) के तहत आप किसी भी सरकारी काम या फाइल के निरीक्षण की मांग कर सकते हैं. इस अंक में हम इसी से संबंधित एक आरटीआई आवेदन प्रकाशित कर रहे हैं, जिसका इस्तेमाल आप ऐसे मामलों के लिए कर सकते हैं. चौथी दुनिया आपकी समस्या के समाधान या सुझाव के लिए हमेशा आपके साथ है. आप हमसे पत्र, ईमेल या फोन के जरिए संपर्क कर सकते हैं.
Adv from Sponsors