जयराम ठाकुर ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. उनके अलावा कुल 11 मंत्रियों ने भी शपथ ली है. दो मंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की मौजूदगी में संस्कृत में शपथ ली

A जयराम ठाकुर मंडी जिले के रहने वाले हैं. वे पांचवीं बार विधायक बने हैं. वे आरएसएस के पुराने कार्यकर्ता रहे हैं.

जयराम के मंत्रिमंडल के बारे में भी जान लेते हैं. महेंद्र सिंह ठाकुर मंडी की धर्मपुर सीट से सातवीं बार चुने गए हैं. वे दो बार मंत्री रह चुके हैं. किशन कपूर धर्मशाला से विधायक हैं.  दो बार मंत्री रह चुके किशन कपूर पांचवी बार विधायक बने हैं.

सुरेश भारद्वाज शिमला शहर से विधायक हैं, जिन्होंने संस्कृत में शपथ ली है. अनिल शर्मा इस चुनाव से पहले ही कांग्रेस से भाजपा में आए थे. वे कांग्रेस के बड़े नेता रहे सुखराम के बेटे हैं. अन्य मंत्रियों में सरवीन चौधरी, रामलाल मार्कंडा, विपिन सिंह परमार, वीरेंद्र कंवर, विक्रम सिंह, गोविंद सिंह ठाकुर और डॉक्टर राजीव सैजल शामिल हैं.

 

शपथ ग्रहण समारोह में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ के डॉ. रमन सिंह, यूपी के योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे, गुजरात के सीएम विजय रूपाणी, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, झारखंड के रघुवर दास, असम के सीएम सर्वानंद सोनोवाल भी शामिल हुए. 65 साल में हिमाचल प्रदेश में केवल 6 लोग ही सीएम बने हैं. ये हैं, यशवंत सिंह परमार, ठाकुर रामलाल, शांता कुमार, प्रेम कुमार धूमल, वीरभद्र सिंह और जयराम ठाकुर.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here