वैश्विेक उद्यमिता शिखर सम्मेलन (जीईएस) में हिस्सा लेने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका ट्रम्प हैदराबाद पहुंच गई हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट करके इवांका के भारत आने की जानकारी दी. यह शिखर सम्मेलन भारत एवं अमेरिका की सह मेजबानी में आयोजित किया जा रहा है, जो दोनों देशों की बढ़ती आर्थिक एवं सुरक्षा भागीदारी को और प्रगाढ़ करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीईएस का उद्घाटन करेंगे. इस सम्मेलन में 127 देशों के 1200 से ज्यादा युवा उद्यमी हिस्सा ल रहे हैं, जिसमें महिला उद्यमियों की एक बड़ी संख्या शामिल है.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल जून में अमेरिका की यात्रा के दौरान व्यक्तिगत रूप से इवांका को जीईएस में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया था. इवांका ने भारत दौरे से पहले कहा था कि यह दोनों देशों के लोगों की गहरी दोस्ती और हमारी बढ़ती आर्थिक एवं सुरक्षा भागीदारी का प्रतीक है. इवांका इस सम्मेलन में ट्रम्प प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों और उद्यमियों के एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी. 36 साल की इवांका इससे पहले भी भारत आ चुकी हैं, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति की वरिष्ठ सलाहकार के तौर पर वे उनका पहला भारत दौरा है. उनके प्रतिनिधिमंडल में कई शीर्ष प्रशासनिक अधिकारी शामिल हैं, जिसमें कई भारतीय अमेरिकी भी हैं. इस प्रतिनिधिमंडल में अमेरिका के 38 राज्यों के 350 लोग शामिल हैं.

यह आठवा वैश्वििक उद्यमिता सम्मेलन है. भारत में यह आयोजन पहली बार हो रहा है. इसका विषय है, पहले महिला, सबकी संपन्नता. इसका जोर महिला उद्यमियों को समर्थन तथा वैश्विोक स्तर पर आर्थिक वृद्धि को गति देने पर है. इस सम्मेलन के कुल प्रतिभागियों में करीब 52.5 प्रतिशत महिलाएं होंगी. ऐसा पहली बार होगा, जब जीईएस में महिला प्रतिनिधियों की भागीदारी अधिक होगी. इसमें 127 देशों की महिलाएं भाग लेर ही हैं. वहीं अफगानिस्तान, सऊदी अरब, और इस्राइल जैसे 10 देश ऐसे हैं, जहां से केवल महिला प्रतिनिधि आ रही हैं. टेनिस चैंपियन सानिया मिर्जा, गूगल की उपाध्यक्ष डायना लुईस पैट्रिसा लेफील्ड तथा अफगान सीटाडेल की सीईओ राया महबूब जैसी महत्वपूर्ण शख्सियतें भी इस सम्मेलन के विभिन्न सत्रों में अपनी बात रखेंगी.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here