बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर राजनीति से संन्यास लेने की बात कहीं। तेजप्रताप के फेसबुक और ट्वीटर अकाउंट पर जो पोस्ट किया उसे देखकर सभी दंग रह गए। उन्होंने लिखा कि उनकी (तेजप्रताप की) एक नहीं सुनी जा रही।
उनके ही लोग उन्हें बदनाम कर रहे। लालू प्रसाद और राबड़ी देवी भी उनकी बात नहीं सुन रहे, इसलिए वह राजनीति छोड़ने जा रहे। पोस्ट के वायरल होते ही इसे डिलीट कर दिया गया। तेजप्रताप ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह उनके विरोधियों की साजिश है, जो पार्टी और परिवार को बदनाम करना चाहते हैं। मेरे अकाउंट को हैक किया गया है।
हालांकि एक महीने में दूसरी बार तेजप्रताप की नाराजगी की खबर आने से परिवार के सदस्यों और राजद नेताओं के सामने विकट परिस्थिति बनी। इसके पहले भी तेजप्रताप सार्वजनिक रूप से तेजस्वी को राजपाट सौंपकर द्वारका जाने का एलान कर चुके हैं।