नई दिल्ली, (राज लक्ष्मी मल्ल) : इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने अपने यात्रियों के सुविधा और स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए एक नई योजना का गठन किया हैं. इस योजना के तहत रेलवे स्टेशनों पर बोतलों के वजाय आपके ही मग में आपको साफ व स्वच्छ पीने का पानी मिलेगा. इसके लिए आईआरसीटीसी रेलवे स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीनें लगाएगी.

बता दें कि आईआरसीटीसी की वर्ष 2017-2018 में 450 रेलवे स्टेशनों पर 1,100 वाटर वेंडिंग मशीन लगाने की योजना है. इन मशीनों से महज 1 रुपये में 300 मिली लीटर पानी मिलेगा.

रविवार को भारतीय रेल मंत्रालय ने कई ट्वीट कर इस विषय में जानकारी दी है. मंत्रालय ने अपने ट्वीट में बताया कि ये वाटर वेंडिंग मशीनें डब्ल्यूवीएम सस्ते दर पर पेयजल उपलब्ध कराएंगी. साथ ही ये भी बताया कि इस पहल से करीब 2,000 लोगों के लिये रोजगार मिलेगा.

मंत्रालय ने बताया कि इस समय देश के 345 स्टेशनों पर 1,106 डब्ल्यूवीएम हैं. मामूली दर पर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के मकसद से साल 2015 में डब्ल्यूवीएम लगाने की परियोजना शुरू की गयी थी. इन मशीनों से रिवर्स ओसमोसिस आरओ तकनीक से शुद्ध जल मिलता है.

बता दें कि डब्ल्यूवीएम को 24 घंटे स्वचालित या हाथ से संचालित किया जाता है. मंत्रालय ने कहा कि इन मशीनों से मिलने वाला पानी बोतलबंद मिनरल वाटर से भी सस्ता होगा.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here