नई दिल्ली : यूपी के गोरखपुर में महिला आईपीएस को बीजेपी विधायक की डांट का शिकार होना पड़ा था जिसके बाद महिला आईपीएस मौके पर ही रोने लग गयी थीं. यह घटना रविवार की है जिसके बाद आज आईपीएस चारू निगम ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर सभी को चौंका दिया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि मेरे आंसुओं को मेरी कमजोरी न समझना, कठोरता से नहीं कोमलता से अश्क झलक गये। महिला अधिकारी हूं तुम्हारा गुरूर न देख पायेगा, सच्चाई में है ज़ोर इतना अपना रंग दिखलाएगा।

इस पोस्ट में चारु ने आगे लिखा है कि मेरी ट्रेनिंग ने मुझे कभी कमजोर होना नहीं सिखाया है। मैंने कभी यह उम्मीद नहीं की थी कि मेरे शहर के एसपी गणेश साहा तर्कहीन बातों को अस्वीकार कर देंगे और मेरी चोट के बारे में बात करेंगे।

आगे चारु ने लिखा कि सर के आने से पहले, मैं वहां पुलिस अधिकारियों में सबसे वरिष्ठ थी लेकिन जब सर आए और पुलिस अधिकारियों का समर्थन किया तो मैं भावुक हो गई।’

चारू निगम की फेसबुक पोस्ट के मुताबिक, मीडिया ने इस मामले में सकारात्मक रुख दिखाया। इसके लिए मैं सभी का धन्यवाद करती हूं। मेरा मानना है कि अच्छों के साथ अच्छा ही होता है इसलिए मुझे मीडिया का इतना समर्थन मिला। उन्होंने लिखा कि कृपया सभी शांत रहें। मैं पूरी तरह से सही हूं और बस थोड़ी सी ही पीड़ा हुई है। परेशान होने की कोई बात नहीं है।

Post credit : Facebook 

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here