नई दिल्ली (ब्यूरो, चौथी दुनिया)। अगर आप बेरोजगार हैं और नौकरी तलाश में लगे हुए हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। आपको एक फार्म भरना होगा जिसके बाद आप सरकार की तरफ से हर महीने बेरोजगारी भत्ता पा सकते हैं।
इस सेल्फ डेक्लरेशन नाम फार्म में बेरोजगार व्यक्ति को अपनी शैक्षणिक योग्यता दर्ज करानी होगी। ध्यान देने वाली बात है कि फॉर्म को भरने की शर्त ये है कि आवेदक की उम्र 20 से 35 साल के बीच में होनी चाहिए।
दूसरी सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि इस भत्ते को पाने के लिए आपको रोजगार कार्यालय में आपका पंजीकरण होना जरूरी है। उदाहरण के तौर पर अगर आवेदक 30 अप्रैल 2017 को ये फॉर्म भर रहा है तो रोजगार कार्यालय में आवेदक का पंजीकरण 30 अप्रैल 2016 से पहले का होना चाहिए।
इस फार्म में आपको अपनी पत्नी की आय भी दर्ज करानी होगी। किसी भी तरह से अगर आपकी आय सालाना 2 लाख से ज्यादा है तो बेरोजगारी भत्ते के हकदार नहीं होंगे। इसके अलावा अगर आपको कौशल भत्ता मिल रहा है तो आप इस भत्ते के लिए पात्रित नहीं होंगे। इसके अलावा पब्लिक सेक्टर, सरकारी एजेंसी,कारपोरेशन, बोर्ड और निकाय में काम कर चुके आवेदकों को भी ये भत्ता नहीं दिया जाएगा। अगर आप सभी पात्रों पर फिट बैठते हैं तो फौरन अपना फॉर्म भर दिजिए।