भोपाल। बढ़ते रसोई गैस सिलेंडर के दाम का विरोध जताने कांग्रेस ने अनूठे अंदाज में प्रदर्शन किया। सड़क किनारे जलाए गए चूल्हे पर रोटियां सेंकी गईं। आसपास बैठे भिखारी …महंगाई डायन गीत गाते नजर आए।
प्रधानमंत्री की उज्जवला योजना में लोगों को मुफ्त दिए गए गैस सिलेंडर अब अगरबत्ती लगाने के काम आ रहे हैं। आसमान छूते इसके दाम ने इसे गरीब आदमी की पहुंच से बाहर कर दिया है। कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने साथियों के साथ राजधानी भोपाल में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान सड़क किनारे चूल्हा जलाया गया और उस पर रोटियां सेंकी गई।
शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री की उज्जवला योजना से लोगों को गैस सिलेंडर तो मिल गए लेकिन उन्हें जलाने के लिए अब भीख मांगने के हालात बन गए हैं। प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। इस दौरान प्रदर्शन में भिखारियों को भी शामिल कर दर्शाया गया की बढ़ती मंहगाई ने आम इंसान को भीख मांगने की कगार पर पहुंचा दिया है।