नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन मिताली राज ने एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। मिताली ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। मिताली ने न सिर्फ महिला क्रिकेट में बल्कि दुनिया के कई दिग्गज पुरुष बल्लेबाजों को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज किया।
मिताली राज जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को खेलने उतरीं तो वो विश्व रिकॉर्ड बनाने से सिर्फ 41 रन दूर थीं। शानदार बल्लेबाजी करते हुए मिताली ने शेर्लोट एडवर्ड्स के 5992 रनो का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस इतिहास के साथ ही मिताली ने वनडे करियर में अपने 6 हजार रन भी पूरे कर लिए.
दुनिया के पॉपुलर पुरुष बल्लेबाजों की बात करें तो 6 हजार रन पूरे करने में मिताली ने सबको पछाड़ दिया है। मिताली ने 6 हजार रन अपने 183वें मैच की 164वीं पारी में पूरे किए हैं। जबकि तेंदुलकर ने 170वीं पारी में 6 हजार रन बना पाए थे।
वहीं रिकी पोंटिंग ने 166 पारियों में अपने 6 हजार रन पूरे किए थे। इसके अलावा भारत पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बात करें तो उन्होंने 2011 में 166 पारियां खेलकर 6000 रन पूरे किए थे।