भारतीय वायुसेना की सर्जिकल से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ रही है। इसके मुताबिक कुल 21 मिनट तक एयरफोर्स की ये सर्जिकल स्ट्राइक चली, इसमें जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैएबा, हिजबुल मुजाहिद्दीन के कैंप तबाह हुए हैं। बड़ी जानकारी के मुताबिक कुल 250 से 300 आतंकी मारे गए हैं। मुजफ्फराबाद में सुबह 3.48 बजे से 3.55 बजे तक और चकोटी में सुबह 3.58 बजे से 4.04 बजे तक स्ट्राइक की गई।

सरकार की तरफ से लिए गए इस कड़े एक्शन की बॉलीवुड ने तारीफ की है। अनुपम खेर, परेश रावल, अशोक पंडित, मुग्धा गोडसे, अभिषेक बच्चन और अजय देवगन जैसे तमाम सितारों ने वायुसेना को सलाम किया है।


बॉलीवुड और लेकर टीवी इंडस्ट्री के सितारे भी सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इंडियन एयरफोर्स की बहादुरी को सलाम कर रहे हैं। कुछ एक्टर How’s the Jaish लिखकर पाकिस्तान पर तंज भी कस रहे हैं।

टीवी एक्टर करण कुंद्रा का ट्वीट वायरल है। करण ने लिखा कि, How’s the Jaish. #Balakot सैल्यूट #इंडियनयरफ़ोर्स


बॉलीवुड प्रोड्यूसर अतुल ने ल‍िखा,


अजय देवगन ने पुलवामा के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई पर इंग्लिश मुहावरा लिखते हुए अपनी बात सामने रखी. एक्टर ने लिखा- ”Mess with the best, die like the rest. Salute #IndianAirForce. @narendramodi.” इस मुहावरे को मिलिट्री के संदर्भ में इस्तेमाल किया जाता है. इसका मतलब है कि अगर आप सबसे ताकतवर इंसान मतलब बेस्ट से टकराओगे तो चूर चूर हो जाओगे. बेस्ट से टकराने पर बाकी लोग भी मारे जाएंगे.


अभिषेक बच्चन का भी ट्वीट सामने आया है. उन्होंने लिखा- नमस्कार करते हैं. टीवी एक्टर करण कुंद्रा ने लिखा- How’s the Jaish now??? #Balakot salute the #indianairforce.


अनुपम खेर ने लिखा-” भारत माता की जय.” एक्टर परेश रावल ने मोदी सरकार की तारीफ की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ”धन्यवाद नरेंद्र मोदी सर और हमारी सेना के बहादुरों को. जय हो.” टीवी और फिल्म इंडस्ट्री वायुसेना को बहादुरी भरा जवाब देने के लिए सलाम कर रही है.

रतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर जैश के बालाकोट, चकोटी और मुजफ्फराबाद में ठिकाने तबाह किए हैं। इसके साथ ही जानकारी मिली है जैश के क्ट्रोल रूम अल्फा-3 को भी भी नेस्तानाबूत कर दिया गया है। बता दें कि कल ही पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल कमर बाजवा ने पाकिस्तानी वायुसेना के हेडक्वार्टर का दौरा किया था। बाजवा ने पाक के वायुसेना प्रमुख मुजाहिद अनवर खान से भारत के संभावित एक्शन को लेकर बात की थी।


पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना की ओर से ये एक्शन किया गया। बालाकोट पाकिस्तान के एबटाबाद के पास स्थिति है। एबटाबाद वही इलाका है जहां ओसामा बिल लादेन छिपा था। भातरीय वायुसेना का इतना अंदर जाकर कार्रवाई करना बेहद सफल ऑपरेशन माना जा रहा है।

Adv from Sponsors