बेहद अत्याधुनिक व खतरनाक हेलीकॉप्टर भारत अमेरिका से खरीदने जा रहा है. रक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक, ये हेलीकॉप्टर हमारे देश की वायुसेना को बेहद शक्तिशाली व मजबूत बनाने में काफी कारगर साबित हो सकता हैं.
इस समझौते को लेकर भारत के विशेषज्ञों का कहना है कि इस अत्याधुनिक हेलीकॉप्टर की दरकार भारतीय वायुसेना को गत एक दशक से है, जिसको देखते हुए ये समझौता भारतीय वायूसेना के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.
हालांकि, बुद्धिजीवी वर्ग के लोग गत दिनों हुई पीएम मौदी अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस से की मुलाकात को इस समझौते से जोड़कर देख रहे हैं. गौरतलब है कि बीते दिनों नेरंद्र मोदी ने दो दिवसीय दौरे पर फिनटेक फैस्टीवल में शामिल होने गए थें.
इतर, फैस्टीवल बाद पीएम मोदी ने अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस से मुलाकात की थी. बता दें कि इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच रक्षा एंजेडा सबसे शीर्ष पर था.
बताया जा रहा है कि कुछ ही दिनों में दोनों देशों के बीच डील फाइनल हो जाएंगी. मालूम हो इस हेलीकॉप्टर से भारत वायूसेना की रक्षा तंत्र काफी मजबूत होगी.
रक्षा विशेषज्ञों को तो यहां तक कहना है कि इस समझौते की वजह से लगातार चीन बढ़ती दखलंदाजी का भी मुंहतोड़ जबाव दिया जा सकता है.