नए साल की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) भी नए साल पर कुछ खास करने की सोच रहा है. उम्मीद लगाई जा रही है कि इसी साल अप्रैल में सभी 650 ब्रांच शुरू की जाएगी. इस बात की जानकारी संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने बुधवार को दी है.
बता दें कि सिन्हा ने लोकसभा में उठे सवालों के लिखित जवाब में कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आईपीपीबी को 20 जनवरी 2017 को पेमेंट बैंक गतिविधियों के लिए लाइसेंस जारी किया था और उसके बाद से आईपीपीबी ने 30 जनवरी 2017 के दो पॉयलट शाखाएं खोली हैं, जिसमें से एक छत्तीसगढ़ के रायपुर में तथा दूसरा झारखंड के रांची में काम कर रहा है.
ये भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं नये साल से बदल चुके इन नियमों के बारे में
आगे मनोज सिन्हा ने कहा, “आईपीपीबी का लक्ष्य पूरे भारत में सेवा मुहैयान करने का है. इतना ही नहीं देश भर के सभी डाकघरों (करीब 1.55 लाख) को आईपीपीबी की शाखाओं में बदला जाएगा, जहां पेमेंट्स पर आरबीआई के मौजूदा दिशा निर्देशों के मुताबिक बैंकिंग प्रोडक्ट और सर्विस प्रदान की जाएंगी.”
दरअसल पेमेंट्स बैंक देश भर में लोगों तक बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं पहुंचाने के लिए भारत सरकार का एक महत्वाकांक्षी परियोजना है. देश में पेमेंट्स बैंक की शुरुआत करने वाली पहली कंपनी एयरटेल थी. देश में फिलहाल चार पेमेंट्स बैंक एयरटेल पेमेंट्स बैंक, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, पेटीएम पेमेंट्स बैंक और फिनो पेमेंट्स बैंक अपनी सेवाएं दे रही हैं.