पुलवामा में हुए आतंकी हमले का मुंह तोड़ जबाब देते हुए भारत ने पाकिस्तान पर एक और सर्जिकल स्ट्राइक कर दी है. भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान में चल रहे आतंकी कैम्पों को निशाना बनाकर किये गए हमलें में 300 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं. साथ ही जैश-ए-मोहम्मद के एल्फा 3 कंट्रोल रूम को वायु सेना ने राख के ढेर में बदल दिया है. वहीं भारतीय वायुसेना के एयर स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने भी मौका देखकर बदला लेने की बात कही है.

तो आईये जानतें हैं कि अगर भारत-पाकिस्तान बीच आमने सामने का मुकाबला होता है तो कौन किस पर भारी पड़ेगा.

अगर भारत और पाकिस्तान के थल सेना की बात करें तो भारतीय सेना दुनिया की शक्तिशाली सेनाओं में से एक मानी जाती है. जिसके सामने पाकिस्तान कहीं भी नहीं ठहरता. जिसकी बानगी उरी हमले के बाद हुए भारतीय सेना की तरफ से हुई सर्जिकल स्ट्राइक में पूरी दुनिया ने देखी थी. मौजूदा समय में भारत के पास 14 लाख एक्टिव सैनिक हैं. जबकि रिजर्व जवानों की संख्या 21 लाख और पैरा मिलिट्री फोर्स में जवानों की संख्या 13 लाख है. तो वहीं पाकिस्तान के पास कुल मिलाकर 16 लाख सैनिक हैं.

भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच सबसे बड़ा अंतर समुद्री ताकत का है. भारत का नौसैनिक बेडा अकेले ही पाकिस्तान पर भारी पड़ सकता है. मौजूदा समय में भारतीय नौसेना के आगे पाकिस्तान दूर दूर तक नज़र नहीं आता.


भारतीय वायुसेना द्वारा किये गए एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान को भारतीयवायुसेना की ताकत का अंदाजा लग गया होगा. भारत में वायु सेना के पास सुखोई 30 एमकेआई, मिग, जगुआर, मिराज 2000 और तेजस जैसे अत्याधुनिक विमान हैं. तो वहीं एफ-16 और चीन की मदद से बनाए गए जेएफ 17 जैसे फाइटर जेट मौजूदा हैं जो भारत के सामने कहीं ठहरते नज़र नहीं आते.

Adv from Sponsors