भारत और अमेरिका की सेनाओं ने वाशिंगटन में संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है. दो हफ्ते के इस संयुक्त सैन्य अभ्यास का मकसद दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाना है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘युद्ध अभ्यास 2019’ की शुरुआत ज्वॉइंट बेस लुईस मैककॉर्ड में पांच सितंबर से हुई.
USA: Joint military exercise, Yudh Abhyas 2019, began y'day at Joint Base Lewis McChord near Washington DC between India & USA. This exercise will be conducted till 18 Sept. Yudh Abhyas 2019 is the 15th edition of joint military exercise hosted alternately b/w the two countries. pic.twitter.com/ElJzteUIt8
— ANI (@ANI) September 6, 2019
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “भारत और अमेरिका के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘युद्ध अभ्यास 2019’ आरंभ हो गया है. यह अभ्यास 18 सितंबर तक जारी रहेगा. यह सबसे बड़े संयुक्त सैन्य अभ्यासों में से एक है और भारत और अमेरिका के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने का प्रयास है.” युद्ध अभ्यास 2019 संयुक्त सैन्य अभ्यास का 15वां एडिशन है. दोनों देश इसका आयोजन वैकल्पिक आधार पर करते हैं.