पुलवामा आतंकी हमले में 40 जवानों की शहादत का जवाब देते हुए भारतीय सेना ने 13वें दिन पकिस्तान में एयर स्ट्राइक की जिसके बाद पाकिस्तान में बौखलाहट है और इस कार्रवाई के बाद पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज बुधवार को जहां नेशनल कमांड अथॉरिटी की अहम बैठक बुलाई है तो वहां पर संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र भी बुलाया गया है. भारत की ओर से हुई कार्रवाई के एक दिन बाद आज पड़ोसी मुल्क में काफी गहमागहमी होने वाली है. हम दिनभर आपको इन साड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे. कहा ये भी जा रहा है कि बौखलाहट के कारण इमरान केबिनेट के मंत्रियों को विपक्ष का जवाब देने भी मुश्किलें हो रही हैं पाकिस्तान में विपक्ष इमरान सरकार पर हमलावर हो गया है, वहीं इमरान सरकार के रवैये से पाकिस्तानी सेना में भी नाराजगी है, इसलिए पाकिस्तानी सेना की तरफ से लगातार भारतीय सीमा के पास संघर्ष विराम का उल्लंघन भी देखने को मिल रहा है.
पाकिस्तानी संसद में आज विशेष सत्र बुलाया गया है. मंगलवार को पाक संसद की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में ‘इमरान खान शर्म करो’ के नारे गुंजने लगे. पाक सांसदों ने सदन में संयुक्त सत्र बुलाकर भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव पर चर्चा करने की मांग की. आज उन्हीं की मांग पर सदन में विशेष सत्र होने वाला है. हालांकि मुख्य विपक्षी दलों पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएलएन) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेताओं ने ‘भारत के आक्रमण’ के खिलाफ एकजुट होने की बात कही.
पाकिस्तानी सेना को कहा गया युद्ध के लिए तैयार रहो
पाकिस्तान की बौखलाहट इस कदर बढ़ गई है कि उसे ये अंदाजा नहीं है कि भारतीय सेना का अगला कदम क्या होगा, सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार इसलिए भारत के हमले का जवाब देने के लिए पाकिस्तान की सेना को अलर्ट जारी किया गया है, खबर ये भी है कि पाकिस्तानी सेना, पाकिस्तानी सरकार के रवैये से काफी नाराज है, इसलिए बुधवार को बुलाई गई बैठक में अहम निर्णय लिए जाने की उम्मीद है. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी मीडिया भी लगातार इमरान सरकार से सवाल पूछ रही है.
पाक सरकार के रवैये पर सवाल
दूसरी ओर, पाकिस्तानी मीडिया देश में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी शिविर को नष्ट करने के लिए भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के ऑपरेशन पर पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक बयान के साथ रही. हालांकि कई पत्रकारों ने पाक सरकार की ओर से बयान जारी करने में देरी पर सवाल भी उठाए. पाकिस्तान के सरकारी चैनल पीटीवी के अलावा जियो, डॉन, एक्सप्रेस, एसएएमएए, एआरवाई समेत ज्यादातर टीवी चैनलों ने पूरे दिन यही कहते रहे कि भारतीय विमान ने मंगलवार तड़के नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया. हालांकि, उन्होंने भारत के इस दावे के बारे में ज्यादा बात नहीं की कि बालाकोट घाटी में जैश-ए-मोहम्मद के शिविरों को नष्ट कर दिया गया है.
Adv from Sponsors