नई दिल्ली। बेंगलुरु के जिस रिसॉर्ट में गुजरात के कांग्रेसी विधायक ठहरे हुए थे, वहां बुधवार सुबह कर दी। इनकम टैक्स ने कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डीके शिवकुमार के घर पर भी छापा मारा। हाल ही में गुजरात में 06 कांग्रेस के विधायकों ने पार्टी छोड़ी है। इसके अलावा कुछ विधायकों के बीजेपी में शामिल होने की जानकारी मिल रही है।
कर्नाटक राज्य के ऊर्जा मंत्री डीके शिवकुमार ने चुनाव के हलफनामे में अपनी कुल संपत्ति 250 करोड़ रुपये बताई है। उन्हीं के भाई डीके सुरेश बेंगलुरु ग्रामीण सीट से भी सांसद हैं। जिस रिजॉर्ट में छापा पड़ा है वो डीके सुरेश की संसदीय इलाके के अंदर ही आता है। कहा जा रहा है कि डीके शिवकुमार कर्नाटक के मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे हैं।
कांग्रेस का कहना है कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस नेता अहमद पटेल को हराने के लिए बीजेपी ये साजिश रच रही है। यही कारण है कि कांग्रेस अपने विधायकों को अहमदाबाद से दूर रखना चाहती है। रविवार को कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल इन विधायकों को मीडिया के सामने लेकर आए। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी, हमारे विधायकों को 15-15 करोड़ रुपये तक का लालच दे रही है।
दरअसल गुजरात में कांग्रेस के 57 विधायक हैं, जिनमें से 06 ने इस्तीफ़ा दे दिया है और इन्हीं में से 3 विधायक बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। 7 और विधायक हैं जो बेंगलुरु नहीं गए लेकिन उन्होंने कांग्रेस भी नहीं छोड़ी। अहमद पटेल को राज्यसभा चुनाव जीतने के लिए 45 वोटों की दरकार है और फिलहाल उनके पास 44 वोट हैं। कांग्रेस को चिंता है कि चुनाव तक कहीं ये वोट खिसक ना जाएं।