कई राज्यों में आज लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदानशुरू हो गया है। पहले चरण की वोटिंग में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 91 लोकसभा सीटों पर कुल 1279 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
आज नक्सल प्रभावित 6 जिलों के 32 विधानसभा सीटों के लिए मतदान चल रहा है। नक्सलियों की धमकी के बाद भी लोग अपने घरों से बाहर अपने मताधिकार का प्रयोग करने निकले हैं। अब तक कहीं से किसी तरह की कोई हिंसा या गड़बड़ी की खबर नहीं आई है, लेकिन खबर मिल रही है कि गया के डुमरिया के मैघरा थाने के हरानी रोड पर आईईडी बम मिला। विशेष जांच दल मौके पर पहुंच चुकी है और आसपास के इलाकों में और चेकिंग की जा रही है। इससे पहले मतदान शुरू होने के थोड़ी देर बाद ही रफीगंज के पिपरा बूथ में भी बम लगाए जाने की सूचना मिली थी। औरंगाबाद के रफीगंज से भी केन बम बरामद हुआ था और पुलिस सघन जांच में जुट गई थी।
वहीं EVM में भी गड़बड़ी की कई सूचनाएं मिली हैं। अभी तक मिल रही खबर के अनुसार, भभुआ का निभी बूथ का इवीएम खराब अभीतक मतदान शुरू नहीं हुआ। सासाराम में करघर के बूथ नंबर 225 पर गड़बड़ी के आरोप में एक युवक गिरफ्तार। मधुरामपुर बूथ संख्या 61 पर भी मतदान 20 मिनट देरी से हुई मतदान। अकोढी गोला (रोहतास) मॉडल बूथ 49 पर एवीएम सील करने नही आने के कारण पोलिंग में देर 7।15 तक मतदान नही हुई शुरू।
बराढी मॉडल बूथ न 49 पर 20 मिनट बाद शुरू हुआ मतदान। जहानाबाद के नक्सल प्रभावित बूथ नंबर 153 और 156 पर ईवीएम में खराबी आने से देर से शुरू हुआ मतदान। गया के इमामगंज में वोटिंग कराने आए CRPF के जवान हरेन्द्र सिंह गुर्जर की हार्ट अटैक से मौत। MP के रहने वाले बताये जा रहे है। रात 2 बजे की घटना। इधर, सासाराम में करघर के बूथ नंबर 225 पर गड़बड़ी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया।