भोपाल। राजधानी भोपाल में होने वाले आलमी तबलीगी इज्तिमा को लेकर अफवाहों, फुसफुसाहटों और भ्रामक प्रचार के बीच असमंजस के हालात बन गए हैं। इसी माह के अंत में होने वाले इस आयोजन को लेकर सोशल मीडिया पर एक ऑडियो मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इज्तीमा आयोजन किए जाने का दावा किया जा रहा है। इज्तिमा प्रबंधन से जुड़े लोगों के नाम के उल्लेख के साथ वायरल किए जा रहे इस मैसेज को फारवर्ड करने की अपील भी की जा रही है। जबकि इसके विपरीत व्यवस्था से जुड़े लोगों का कहना है कि फिलहाल आयोजन को लेकर कोई
अंतिम फैसला नहीं हुआ है। इसको लेकर प्रशासन से बातचीत का दौर जारी है। जानकारी के मुताबिक आलमी तबलीगी इज्तिमा प्रबंधन कमेटी के सदस्यों ने पिछले दिनों जिला प्रशासन को एक पत्र लिखकर सूचना दी थी कि इस साल इज्तिमा का आयोजन नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा। प्रबंधन ने प्रशासन को आश्वस्त किया है कि आयोजन के दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन किया जायेगा।
चल रहा बैठकों का दौर
इज्तिमा प्रबंधन से जुड़े लोगों का कहना है कि आयोजन को लेकर उनकी मुलाकात एडीएम दिलीप यादव से हुई है। जिसमें उन्होंने आयोजन पर सहमति देते हुए तैयारियों में सहयोग का आश्वासन दिया है। लेकिन साथ ही उन्होंने इस मामले में कलेक्टर से चर्चा करने की हिदायत भी दी है। बताया जा रहा है कि करीब एक सप्ताह से बन रही योजना के बाद भी कलेक्टर इस मुलाकात के लिए समय नहीं निकाल पाए हैं। जिसके चलते फिलहाल कोई अंतिम फैसला नहीं हो पाया है। इधर सूत्रों का ये भी कहना है कि कलेक्टर इज्तिमा आयोजन को लेकर कोई फैसला लेने से कतरा रहे हैं। बताया जा रहा है कि अप्रत्यक्ष रूप से उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री से बात करने और अनुमति लेने की सलाह इज्तिमा प्रबंधन को दे दी है।
इस तरह भी हो सकता है इज्तिमा
लाखों लोगों की मौजूदगी वाले आयोजन के दौरान कोरोना हालात के गहराने की आशंकाएं बनी हुई हैं। जिसके चलते इस आयोजन के आसन अनुमति की उम्मीदें कम हैं। ऐसे में लोगों का कहना है बड़ी संख्या में बाहर से आने वाली जमातों को प्रवेश न दिया जाए। साथ ही सीमित संख्या में शहर के लोगों की
एंट्री के साथ भी ये आयोजन किया जा सकता है। कुछ लोग कार्यक्रम के डिजिटलाइजेशन की बात कहते हुए इसको लाइव प्रसारण की बात भी कह रहे हैं, जिससे आयोजन की परंपरा भी बरकरार रह सके और लोगों को घर या दुकान, दफ्तर में रहते हुए भी इज्तिमा का लाभ मिल सके।
इनका कहना
अभी प्रशासन से बैठकों का दौर जारी है। फिलहाल कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज से प्रबंधन कमेटी का कोई संबंध नहीं है। अनुमति हो जाने पर इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी।
अतीक उल इस्लाम,
प्रवक्ता, आलमी तबलीगी इज्तिमा