नई दिल्ली: पाकिस्तान में दंगा भड़काने के आरोप में पाकिस्तानी जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को लेकर भारत और पाकिस्तान आज एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय अदालत में आमने-सामने होंगे. अंतरराष्ट्रीय अदालत दोनों मुल्कों की दलीलों की सुनवाई करेगी. मामले पर आज से 21 फरवरी के बीच होने वाली सुनवाई में दोनों देशों को अपना पक्ष रखने और दूसरी तरफ से रखी गई दलीलों के जवाब देने का मौका मिलेगा.
पहले भारत रखेगा अपना पक्ष
ICJ में सुनवाई के दौरान इस मामले में सबसे पहले भारत को अपना पक्ष रखने का अवसर मिलेगा, जिसे अदालत ने आज भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक का समय दिया है. वहीं पाकिस्तान को दूसरे दिन 19 फरवरी को इतना ही वक्त अपनी बात रखने के लिए मिलेगा. पाकिस्तान के बाद भारत को एक बार फिर 20 फरवरी को, भारतीय समयानुसार शाम 9 बजे से 10:30 बजे तक जवाब देने का अवसर मिलेगा.
मामले की सुनवाई को UNTV पर देखा जा सकता है
ICJ में सुनवाई के दौरान इस मामले की पूरी सुनवाई कैमरों के आगे होगी जिसे यूएन टीवी पर देखा जा सकता है. हालांकि इस सुनवाई के बाद मामले पर आईसीजे का फैसला आने में कुछ वक्त लग सकता है. इससे पहले 15 मई को हुई सुनवाई में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस की 10 सदस्यीय पीठ ने मामले पर सुनवाई की थी. पीठ ने 18 मई 2017 को सर्वानुमति से सुनाए फैसले में पाकिस्तान को मामले में न्यायिक निर्णय आने तक जाधव को सजा देने से रोक दिया था.
भारत के पक्ष में मशहूर वकील हरीश साल्वे करेंगे पैरवी
भारत के पक्ष में मशहूर वकील हरीश साल्वे पैरवी करेंगे उनकी मदद के लिए विदेश मंत्रालय में पाकिस्तान मामलों के प्रभारी संयुक्त सचिव दीपक मित्तल, अतिरिक्त सचिव विधि एवं संधि डॉ वीडी शर्मा और नीदरलैंड में भारत के राजदूत वेणु राजामणि मौजूद होंगे. पाकिस्तान का पक्ष उनके एजेंट खावर कुरैशी रखेगें. वहीं पाकिस्तानी सरकारी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई उनके एटॉर्नी जनरल अनवर मंसूर करेंगे. साथ ही पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय में दक्षिण एशिया मामलों के महानिदेशक व प्रवक्ता डॉ फैसल महमूद भी मौजूद होंगे. कुल मिलाकर ICJ में चल रहे मुक़दमे से न्याय की उम्मीद बंधी है, पाकिस्तान ने तो एक तरफा फैसला सूना ही दिया था.