सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर वायरव हुई है. जो इस समय चर्चा का विषय बन चुकी है. 9 साल की बच्ची भगवान अयप्पा के दर्शन के लिए जब सबरीमाला मंदिर पहुंची तब, वो अपने हाथ में पोस्टर लेकर गई जिसमें लिखा हुआ था कि मैं 9 साल की हूं, ये भगवान अयप्पा का मेरा तीसरा दर्शन है. अब मैं 41 साल के बाद ही मंदिर आऊंगी. 9 साल की बच्ची ने कहा कि हम सब को चहिए की हम मंदिर बनाए गए परंपरा को बनाए रखे.
इसके साथ ही बच्ची ने कहा कि मुझे इस बात का कोई मलाल नहीं है कि मैं अब चार दशक तक मंदिर नहीं आऊंगी, भगवान अयप्पा मेरे दिल मैं हैं और मेरे साथ हैं. बच्ची ने कहा कि मैं लोगों को मंदिर के परंपरा को बनाए रखने का संदेश देना चाहती हूं इसलिए ये पोस्टर लेकर आई हूं.
सबरीमाला मंदिर का मसला इस समय उफान पर है. मालूम हो कि देश की सर्वोच्च अदालत ने जहां सभी उम्र की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश करने की इजाजत दे दी है. तो वहीं दूसरी तरफ भगवान अयप्पा के अनुयायी कोर्ट के इस फैसले को लेकर काफी नाराज है. कोर्ट के फैसले को ध्यान में रखते हुए कई बार महिलाओं ने मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश मगर हर बार मंदिर पक्ष के लोगों ने महिलाओं को रोका.