मोदी जी बेरोज़गारी दूूूर करने में पूरी तरह असफल रहे हैं. बेरोजगारी की मुख्य वजह देश में पर्याप्त नौकरियां न होना है. नोटबंदी में भी बहुत लोगों ने अपनी नौकरी खो दी. वैसे यहां मोदी सरकार एक बात का श्रेय तो ले ही सकती है कि वह धर्म, जाति के आधार पर कोई भेदभाव नहीं करती, क्योंकि बढ़ती बेरोज़गारी से सभी धर्म, जाति के नौजवान समान रूप से परेशान हैैं. देखा जाए तो मोदी जी ने यहां सचमुच कोई भेदभाव नहीं किया है.
Adv from Sponsors