इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के दूसरे फेज का चौथा मैच आज सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाना है। मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद का एक खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी सूचना दी गई है। सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं, उन्होंने खुद को बाकी टीम से अलग आइसोलेट कर लिया है। आईपीएल ने साफ किया है कि बाकी सभी खिलाड़ियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट नेगेटिव आया है और ऐसे में आज होने वाला मैच रद्द नहीं किया जाएगा। आज के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से टी नटराजन और विजय शंकर नहीं खेल पाएंगे।

इन लोगों को किया गया आइसोलेट

टी नटराजन के संपर्क में आए छह लोगों को मेडकिल टीम ने चिन्हित किया है जिनमें खिलाडी विजय शंकर खिलाड़ी, विजय कुमार टीम मैनेजर, श्याम सुंदर फीजियोथेरेपिस्ट, अंजना वन्नान डायरेक्टर, तुषार खेड़कर रसद प्रबंधक और नेट गेंदबाज पेरियासामी गणेशन शामिल हैं। इन सभी लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है।

पहले चरण में कई खिलाड़ी पाए गए थे कोरोना संक्रमित 

मई में कई खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के कोरोना संक्रमित आने के बाद आईपीएल 2021 को 29 मैचों के बाद स्थगित करना पड़ा था। बाद में बोर्ड ने बाकी बचे 31 मैचों को 19 सितंबर से कराने का फैसला लिया। पहल फेज के दौरान भारत में कोरोना की दूसरी लहर के भयावह परिणाम को देखते हुए टी-20 वर्ल्ड कप को भी यूएई में कराने का फैसला लिया गया था। यह टूर्नामेंट आईपीएल के बाद यूएई और ओमान में होगा।

पहले फेज में अमित मिश्रा, ऋद्धिमान साहा, वरुण चक्रवर्ती, संदीप वॉरियर, नीतीश राणा, देवदत्त पडिक्कल, डेनियल सैम्स और अक्षर पटेल कोरोना पॉजिटिव हुए थे। इसके अलावा चन्नई के बॉलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी, चेन्नई के सीईओ काशी विश्वनाथन, मुंबई के टेलेंट सर्च अधिकारी किरण मोरे और कई स्टाफ संक्रमित पाए गए थे।

 

Adv from Sponsors