भोपाल। शिक्षा, साहित्य,
पत्रकारिता, खेल, सिनेमा के क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट सेवाओं से भोपाल का नाम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने वाले शख्सियत का सम्मान समारोह रविवार को भोपाल में आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर एक ऑल इंडिया मुशायरे का आयोजन भी होगा।
कार्यक्रम आयोजक संस्था हम एक हैं के कार्यकारी अध्यक्ष जफर आलम ने बताया कि 12 सितंबर को ये गरिमामय कार्यक्रम होटल इंपीरियल सेवरे में होगा। जिसे भोपाल की शान, फख्र ए हिंदुस्तान नाम दिया गया है। इस मौके पर साहित्यिक, सामाजिक, रंगमंच, स्पोर्ट्स, पत्रकारिता और शिक्षा से जुड़ीं बुजुर्ग हस्तियों का सम्मान किया जाएगा।
इनको करेंगे सम्मानित
संस्था हम एक हैं द्वारा शहर की ऐसी शख्सियतों को चुना है, जो पिछले कई दशक से अपने क्षेत्र में खिदमत कर रहे हैं। इन शख्सियतों में प्रो दिनेश खान (शिक्षाविद), राजीव वर्मा(फिल्म और टीवी कलाकार), ईनाम उर रहमान (ओलंपियन), जफर सेहबाई(शायर), आरिफ अजीज(पत्रकार) और मंजर भोपाली (शायर) आदि शामिल हैं। इन्हें सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह, विधायक आरिफ मसूद, पूर्व सांसद आलोक संजर, सईद उल्लाह खान मौजूद रहेंगे।
होगा अभा मुशायरा
इस सम्मान समारोह के बाद एक ऑल इंडिया मुशायरा भी आयोजित किया जाएगा। जिसमें अंजुम रहबर, इकबाल अशर, डॉ तारिक कमर, खुशबू शर्मा, जिया फारूकी, जफर सेहबाई, साजिद रिजवी, मंजर भोपाली, डॉ मेहताब आलम, विजय तिवारी आदि अपना कलाम पेश करेंगे।