अब राम मंदिर निर्माण को लेकर हिंदू संत सरकार पर अध्यादेश लाने का दबाव बनाने के लिए 500 जिलों में जनसभा करेगी. बता दें कि जनसभा का आगाज 25 नवंबर से अयोध्या में होगा और इसका समापन दिल्ली में एक मेगा कार्यक्रम से होगा. जिसमें देशभर के सभी संत मौजूद रहेंगे.

बता दें रविवार को अखिल भारतीय संत समिति के दो दिवसीय कार्यक्रम में संतों ने इस बात की घोषणा की थी. साथ ही उन्होंने कहा कि हम मोदी सरकार के कामकाज से खुश है. क्योंकि मोदी सरकार हिंदू समाज को लेकर संवेदनशील है. संतों ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से कहा कि वे आगामी लोकसभा  चुनाव में मोदी सरकार को ही वोट दें.

तो वहीं संत परमहंस दास ने एक बार फिर से राम मंदिर निर्माण को लेकर सरकार को चेताया. उन्होंने कहा कि अगर 5 दिसबंर से पहले मंदिर निर्माण का रास्ता साफ नहीं होता है, तो वे अपनी जान दें देंगे. गौरतलब है वे इससे पहले भी मंदिर निर्माण को लेकर उपवास पर बैठे हुए थें.

तो वहीं कांग्रेस के नेता शशी थरुर ने कहा कोई भी हिंदू हिंसा नहीं चाहेगा. भगवान राम सबके दिल में मौजूद हैं. वे कहां नहीं है हर जगह हैं.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here