जेएनयू में पढ़ने वाले चार छात्रों को यहाँ पर बिरयानी बनाना महंगा पड़ गया. बता दें कि इन चार छात्रों पर आरोप है कि इन्होंने कॉलेज कैम्पस में जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के चार छात्रों को कॉलेज कैंपस में बिरयानी पकाना महंगा पड़ गया. चारों छात्रों पर संस्थान ने नियमों का उल्लंघन करने का हवाला देते हुए जुर्माना लगाया है. वहीँ इस मामले पर छात्रों का कहना है कि उन्हें फंसाया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक़ ये छात्र जेएनयू के एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक के पास बिरयानी बना रहे थे और इसी बिरयानी को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसमें बीफ का इस्तेमाल किया गया था. मुख्य प्रॉक्टर कौशल कुमार की ओर से जारी नोटिस के अनुसार चार छात्रों पर 6,000 रूपए और 10,000 रुपये के बीच जुर्माना लगाया गया है.

Read More on Hindi News: मुस्लिम योगा टीचर राफिया नाज की मुश्किलें बढ़ी, मिल रही है तरह-तरह की धमकी

यही नहीं, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने जुर्माना चुकाने के लिए उन्हें 10 दिन का समय दिया है साथ ही कहा है कि यदि वे जुर्माना नहीं भरते हैं तो उन पर सख्त कार्रवाई होगी.

जिन छात्रों पर कार्रवाई की गई है उनमें से एक जेएनयू स्टूडेंट यूनियन के महासचिव शत्रुपा चक्रवर्ती भी हैं. उन पर यूनिवर्सिटी ने 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here