hindinewsenviornmentnewspollutionhelicopterwater-sprinkle

देश की राजधानी में लगातार एक हफ्ते से ज़हरीले स्मॉग का कहर जारी है ऐसे में लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है लेकिन अब दिल्ली सरकार लोगों को स्वच्छ हवा मुहैय्या करवाने और वातावरण की हवा को साफ़ करने के लिए हेलीकॉप्टर से पानी का छिड़काव की योजना पर काम कर रही है. अगर ऐसा होता है तो दिल्ली वालों को ज़हरीली हवा से निजात मिल जाएगी.

दिल्ली सरकार की गुजारिश के बाद पवन हंस कंपनी ने हेलीकॉप्टर से पानी का छिड़काव करने के लिए सहमति दे दी है। सरकार कैसे और किन इलाकों में कितने समय तक पानी का छिड़काव कराना चाहती है, इसको लेकर आज सचिवालय में बैठक होगी। इसके बाद अंतिम फैसला लिया जाएगा।

Read More on Hindi News: ऑड-ईवन पर संशय बरकरार, एनजीटी ने दिल्ली सरकार से पूछे थे ये सवाल

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने हाल ही में डा. हर्षवर्धन को पत्र लिखकर कृत्रिम बारिश कराने के लिए केन्द्र सरकार से हेलीकॉप्टर मुहैया कराने में मदद करने का आह्वान किया था। दिल्ली सरकार ने इस काम पर खर्च होने वाली राशि का वहन राज्य सरकार द्वारा करने की पहल करते हुए केन्द्र सरकार से रक्षा मंत्रालय या उड्डयन मंत्रालय से हेलीकॉप्टर मुहैया कराने में मदद की अपील की थी।

पवन हंस की ओर से बताया गया कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय के निर्देश पर बिजली के हाईटेशन तारों की सफाई तथा खेतों में दवाइयों व पानी के छिड़काव के लिए जिस हेलीकॉप्टर का प्रयोग किया जाता है, उससे दिल्ली के ऊपर पानी का छिड़काव किया जा सकता है। इसे कैसे करना है, इस संबंध में विस्तृत बातचीत होनी जरूरी है।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here