hindi-news-tejpratap-yadav

बिहार के सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड मामले में एक नया मोड़ आ गया है. दरअसल इस हत्याकांड में आरोपी के साथ लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में तेज प्रताप के साथ राजदेव रंजन हत्याकांड में आरोपी मोहम्मद कैफ को साफ़ तौर पर देखा जा सकता है और अब इस तस्वीर ने तेज प्रताप और लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

बता दें कि तेजप्रताप की तस्वीर वाली मीडिया रिपोर्ट्स पर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से जवाब मांगा है। पत्रकार की पत्नी आशा रंजन के वकील ने चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के नेतृत्व वाली पीठ के समक्ष सवाल उठाया कि यह तस्वीर साबित करती है कि आरोपी मोहम्मद कैफ को सत्ता का संरक्षण मिला हुआ था।

Read More on Political News: गुजरात विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची

इस मामले में महिला के वकील ने कहा है कि सत्ता से मिले समर्थन की वजह से आरोपी अब ज़मानत पर बाहर है और इसी वजह से महिला और उसके बच्चों की जान पर संकट मंडरा रहा है. बेंच ने सीबीआई की ओर से पेश हुए अडिशनल सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को रिपोर्ट्स का अध्ययन करने और कोर्ट को पूरे मामले से अवगत कराने का आदेश दिया। आशा रंजन ने कहा कि उनके पति की पिछले साल 13 मई को हत्या हुई थी और संदिग्ध हत्यारे को बाहुबली शहाबुद्दीन के साथ देखा गया था। वह भी पत्रकार हत्याकांड में आरोपी हैं।

इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तेज प्रताप के वकील भी अटैक मोड में आ गये और उनकी तरफ से बताया गया है कि यह तस्वीर किसी सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान ली गयी थी और जांच होने के बाद इसकी पूरी हकीकत सभी के सामने आ जाएगी.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here