hindi-news-up-muncipal-poll

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे में ज़ाहिर सी बात है कि आचार संहिता भी लगी हुई है लेकिन कुछ लोग इसे नज़रंदाज़ करते हुए चुनाव के दौरान मनमानी कर रहे हैं. बता दें कि कानपुर के वार्ड 66 से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें ईवीएम मशीन खराब हो जाने की वजह से जमकर हंगामा किया गया. बिल्कुल ऐसा ही मामला मेरठ के वार्ड नंबर 85 पर भी देखने को मिला.

ये सब तो कुछ भी नहीं है दरअसल शामली में आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है वो भी खुले आम. दरअसल यहाँ पर चुनाव प्रचार करने के लिए लोगों ने एक नया तरीका निकाला है. यहाँ पर चुनाव प्रचार वाले कप में लोगों को चाय पीने को दी जा रही है जिससे आचार संहिता की धज्जियाँ उडती दिखाई दे रही है और हैरानी वाली बात यह है कि इस मामले के प्रकाश में आने के बाद भी अभी तक इसपर कोई भी कार्रवाई नहीं की गयी है.

पहले चरण में प्रदेश के पांच नगर निगम, 71 नगर पालिका और 154 नगर पंचायतों में मेयर, अध्यक्ष, पार्षद और सभासद पदों के लिए मतदान हो रहे हैं. पहले चरण के मतदान के लिए 3,732 मतदान केंद्र और 11679 मतदान स्थल बनाए गए हैं. इसके परिणाम एक दिसंबर को आएंगे.

Read More on Political News: गुजरात विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट

आपको बता दें की नगर निकाय चुनावों के पहले चरण में मेरठ, आगरा, कानपुर, अयोध्या और गोरखपुर में मेयर पद के चुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं. इसके अलावा शामली, हापुड़, बिजनौर, हाथरस, कासगंज, जालौन, बदायूं, हमीरपुर, चित्रकूट, कौशांबी, कासगंज, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, अमेठी, गोंडा, बस्ती, आजमगढ़, गाजीपुर और सोनभद्र जिलों के 71 नगर पालिका परिषद और 154 नगर पंचायत में भी वोटिंग हो रही.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here