गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है इसके अलावा पहले चरण में होने वाले मतदान में 19 जिलों की 89 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया गया है. बता दें कि पहले चरण के लिए होने वाले चुनाव के लिए आज नामांकन भरने की आखिरी तारीख है.
इस चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया 9 दिसंबर को पूरी की जाएगी. इसमें सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सीटें शामिल हैं. इस बार बीजेपी ने पीयूष देसाई को दोबारा से नवसारी सीट से उम्मीदवार बनाया है. इससे पहले पार्टी ने तीसरी सूची में 28 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था. बीजेपी पार्टी ने अपने पुराने नेताओं को भी प्रत्याशी बनाया है जिससे पार्टी के अन्दर किसी भी तरह की आन्तरिक कलह का माहौल नहीं है.
Read More on Political News: मंत्री जी ने उड़ाई स्वच्छता अभियान की धज्जियाँ, किया खुले में पेशाब
गुजरात में पहले चरण के 19 जिलों की 89 सीटों के नामांकन की अंतिम तारीख 21 नवंबर है, जबकि दूसरे चरण के 93 सीटों के नामांकन की अंतिम तारीख 27 नवंबर है. इसके अलावा गुजरात में पहले चरण के लिए नौ दिसंबर और दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को हिमाचल के साथ ही आएंगे.