hindi-news-rahul-gandhi-cwc

आज सोनिया गांधी के आवास पर (CWC) कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक की गयी है. इस बैठक के बाद अब राहुल गांधी के फैन्स के लिए एक बड़ी खबर आई है. दरअसल कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव पारित हो गया है और इस प्रस्ताव के बाद अब जल्द ही राहुल गांधी की ताजपोशी की जा सकती है.

कांग्रेस के अध्यक्ष के चुनाव के लिए 1 दिसंबर को अधिसूचना जारी होगी। इसके लिए 4 दिसंबर को नामांकन होगा, 5 दिसंबर को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी। 11 दिसंबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे और 16 दिसंबर को मतदान होगा इसके बाद 19 दिसंबर को मतगणना होगी और यही वो दिन है जब कांग्रेस पार्टी को अपना सबसे युवा अध्यक्ष मिल जाएगा.

पहले के हालात कुछ और थे जब कांग्रेस के कुछ नेता राहुल गांधी को अध्यक्ष के तौर पर नहीं देख पा रहे थे लेकिन बीते कुछ सालों में जिस तरह से राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान की है उससे कांग्रेस के नेताओं के भी सुर बदल गये हैं और अब पार्टी में अध्यक्ष के तौर पर राहुल गांधी के लिए कोई भी नाराजगी नहीं है. बता दें की कांग्रेस के अगले अध्यक्ष के तौर पर राहुल गांधी को देखा जाने लगा है और उनका अध्यक्ष बनना तय भी समझा जा रहा है. पार्टी की तरफ से उठाए गये इस बड़े कदम का फायदा उन्हें गुजरात विधान सभा चुनावों में मिलने की पूरी उम्मीद भी जताई जा रही है.

Read More on Political News: मंत्री जी ने उड़ाई स्वच्छता अभियान की धज्जियाँ, किया खुले में पेशाब

राहुल गांधी युवाओं में अच्छे खासे लोकप्रिय हैं और उनकी लोकप्रियता हर रोज़ बढती ही जा रही है. देश में युवाओं की एक बड़ी आबादी है और ये आबादी राहुल गांधी को पसंद करने लगी है और इस बात का सबूत गुजरात में राहुल गांधी की रैली के दौरान भी देखने को मिला था जब दसवीं कक्षा की एक बच्ची राहुल गांधी से मिलने और उनके साथ हाथ मिलाने के लिए उनकी गाड़ी पर चढ़ गयी थी.

अभी तक राहुल गांधी पार्टी के उपाध्यक्ष थे लेकिन इसके बावजूद उनके सर पर ही कांग्रेस का सारा दारोमदार था लेकिन अब जब इस बात का ऐलान कर दिया गया है कि उन्हें ही पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया जाएगा ऐसे में अब राजनीति के समीकरण बदल सकते हैं. कांग्रेस में एक युवा शक्ति को अध्यक्ष चुना जा रहा है जिससे सीधे तौर पर देश के युवा अपने आप को जोड़ पाएंगे. अब ये तो वक्त ही बताएगा कि (CWC) के इस बड़े कदम से पार्टी को कितना फायदा मिलता है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here