पंजाब के लुधियाना में एक प्लास्टिक थैले बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी है. इस आग की चपेट में आकर फैक्ट्री की पांच मंजिला इमारत ढह गई और मलबे के नीचे भारी संख्या में मजदूर दबे हुए हैं. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इमारत के मलबे के नीचे लगभग दो दर्जन लोग दबे हो सकते हैं. अभी मौके पर राहत बचाव कार्य चल रहा है साथ ही एक मजदूर का शव भी मलबे से निकाला गया है.
बता दें कि इस आग से निपटने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां जुटी हुई हैं जो लगातार आग बुझाने के लिए जुटी हुई हैं लेकिन प्लास्टिक फैक्ट्री की वजह से आग बुझाने में काफी समस्या हो रही है. जानकारी के मुताबिक, शहर में सूफिया चौक क्षेत्र में अमरसन गौला नाम से प्लास्टिक की थैली बनाने की फैक्टरी है। सोमवार सुबह फैक्टरी की पहली मंजिल में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी इमारत को चपेट में लिया।
अभी तक फैक्ट्री में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. गर्मी ज्यादा होने की वजह से यह इमारत भरभराकर ढह गयी और इमारत के नीचे के हिस्से में काम कर रहे मजदूर इसी में फंस गये हैं. यह आग कितनी भीषण रही होगी इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आग की गर्मी से इमारत फ़ौरन ही ताश के पत्तों की तरह ढह गयी.
Read More on National News: कम हुआ दिल्ली का प्रदूषण, एनजीटी ने केजरीवाल सरकार को दी जानकारी
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी है और वहां से सात गाड़ियाँ मौके पर भेजी गयी हैं जिसके बाद से अब तक लगातार आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है. इस घटना में अब तक एक मजदूर की लाश निकाली गयी है और अभी मृतकों की संख्या बढ़ सकती हैं क्योंकि जब यह इमारत गिरी उस वक्त काफी संख्या में मजदूर अन्दर मौजूद थे.