दिल्ली में पिछले लगभग डेढ़ दशक से भक्तों की आस्था का केंद्र बन चुकी 108 फुट की हनुमान प्रतिमा पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. दरअसल करोल बाग़ इलाके में अतिक्रमण को कम करने के लिए इस मूर्ति को हटाकर किसी दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने पर विचार किया जा रहा है. बता दें कि यह मूर्ति करोल बाग और झंडेवालान के बीच में स्थित है.
इस मूर्ति पर हाईकोर्ट की नज़र बनी हुई है ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि इस मूर्ति को बिना की नुकसान पहुंचाए कैसे दूसरी जगह पर ले जाया जा सकता है तो हम आपको बता दें कि इस मूर्ति को दूसरी जगह पर शिफ्ट करने के लिए एयरलिफ्ट किया जाएगा, अपने विशाल आकार की वजह से इसे कहीं ले जा पाना लगभग असंभव है इसलिए एयरलिफ्ट करना ही एक विकल्प बचता है.
दरअसल दिल्ली और करोलबाग इलाके में बढ़ते हुए अतिक्रमण को देखते हुए हाईकोर्ट ने सिविक एजेंसियों को जमकर फटकार लगाई है और कहा है कि जल्द से जल्द इस मूर्ति को एयरलिफ्ट करके किसी दूसरी जगह पर रखने के बारे में विचार करके बताएँ.
हाईकोर्ट की बेंच ने अतिक्रमण को लेकर दिल्ली के लोगों की मानसिकता भी बताई जिसमें कहा गया कि दिल्ली वालों ने ठान लिया है कि हम ऐसा ही करेंगे, लेकिन इस मानसिकता की वजह से अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है साथ ही ट्रैफिक की समस्या भी पहली की अपेक्षा काफी बढ़ी है.
Read More on National News: ICJ में दोबारा जज बने दलवीर सिंह भंडारी, कुलभूषण जाधव की होगी वतन वापसी!
अब इस मामले पर हाई कोर्ट की बेंच ने सिविक एजेंसियों और एमसीडी को कोई योजना बनाकर जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट पेश करने को कहा है. दरअसल हाईकोर्ट ने ये आदेश एक जनहित याचिका पर विचार करते हुए दिया है. अगर सब कुछ ठीक रहता है तो हनुमान जी की ये विशाल मूर्ति भविष्य में दिल्ली में ही किसी और स्थान की शोभा बढ़ाते हुए नज़र आ सकती है.