भोपाल। कोरोना काल में कम पड़ती स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों के लिए परेशानी का सबब बनने लगी थीं। कहीं बिस्तरों की कमी तो कहीं स्टॉफ के न होने से प्रदेशभर के लोगों को बेहतर सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। प्रदेश की भाजपा सरकार ने महज 5 माह के कार्यकाल में अपने विकास एजेंडे को आगे बढ़ाया है। इस दौरान प्राथमिकता के तौर पर स्वास्थ्य सेवाओं को रखा गया है। जिसके चलते प्रदेश के कई जिलों में जरूरत के लायक सुविधाओं में इजाफा किया गया है। इसके बाद इन दूरस्थ इलाकों के लोगों को इलाज के लिए जिला मुख्यालय या दूर-दराज के इलाकों में जाने की मजबूरी खत्म हो जाएगी।
प्रदेश में भाजपा की सरकार के वजूद में आने के बाद से लगातार कोरोना प्रभाव प्रदेश पर छाया हुआ है। ऐसे में सरकार के सामने विकास के एजेंडे में सबसे आगे प्राथमिकता पर स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करना था। जिसको ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने प्रदेश के उन सभी जिलों को सुविधाओं की सौगात दी है, जहां स्वास्थ्य के लिए लोगों को दूर-दराज तक की दौड़ लगाना पड़ रही थी।
लगा गति अवरोध
अपनी गति से प्रदेशभर में विकास और सुविधाओं के लिए सतत काम करते हुए डॉ. प्रभुराम चौधरी काम कर ही रहे थे कि इस बीच उनके स्वास्थ्य ने उनका साथ छोड़ दिया। करीब दो एक माह से ज्यादा समय से कोरोना का इलाज कराने के लिए पहले अस्पताल और बाद में घर में कैद हुए डॉ. चौधरी की सक्रियता बाधित हुई है। डॉ. चौधरी इस बात पर अफसोस जाहिर करते हुए कहते हैं कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र से लेकर पूरे प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं और विकास के लिए काम करने के लिए आगे बढ़ा हूं, इस पथ पर आगे बढ़ भी गया हूं, क्षेत्र और प्रदेश के लिए कई काम करने की तसल्ली मेरे साथ है। वे कहते हैं कि अगर स्वास्थ साथ देता तो विकास के काम इससे चौगुना ज्यादा होते हैं। हालांकि बीमारी काल में भी उन्होंने घर से अपने स्टॉफ को निर्देशित कर जरूरी कामों की गति बनाए रखी है।
मिली स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं
-गोहद जिला भिंड में 50 बिस्तर के सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का 100 बिस्तर के सिविल अस्पताल में उन्नयन
-सिविल अस्पताल बरेली में 50 बिस्तर के सिविल अस्पताल में मेटरनिटी के लिए 20 अतिरिक्त बिस्तर की वृद्धि
-गैरलतगंज जिला रायसेन में 30 बिस्तर के सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का 50 बिस्तर के सिविल अस्पताल में उन्नयन
-बदनावर जिला धार में 30 बिस्तर के सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का 50 बिस्तर के सिविल अस्पताल में उन्नयन
-सुसनेर जिला आगर मालवा में 30 बिस्तर के सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का 50 बिस्तर के सिविल अस्पताल में उन्नयन
-इच्दावर जिला सीहोर में 30 बिस्तर के सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का 50 बिस्तर के सिविल अस्पताल में उन्नयन
-पोरसा जिला मुरैना में 30 बिस्तर के सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का 50 बिस्तर के सिविल अस्पताल में उन्नयन
-सिलवानी जिला रायसेन में 30 बिस्तर के सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का 50 बिस्तर के सिविल अस्पताल में उन्नयन
-गोहद जिला भिंड में 50 बिस्तर के सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का 100 बिस्तर के सिविल अस्पताल में उन्नयन
-प्राथमिक स्वास्य केन्द्र सुल्तानगंज विकासखण्ड बैगमगंज का 30 बिस्तर के सामूदायिक केन्द्र में उन्नयन

अतिरिक्त पदों पर भर्ती
प्रदेशभर के अस्पतालों में बिस्तरों की तादाद बढ़ाने, यहां स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करने और लोगों को राहत देने की गति महज घोषणा तक नहीं रुकी है, बल्कि इसके लिए तत्काल अमल भी शुरू कर दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के निर्देश पर जिन अस्पतालों उन्नयन किया गया है, वहां जरूरत के स्टॉफ की भर्ती के लिए भी निर्देशित कर दिया गया है। इसके साथ ही इन पदों पर भर्ती ी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

 

रिपोर्ट, ख़ान आशू

Adv from Sponsors