भोपाल। शहर की सेहत का दायित्व महज सरकार पर नहीं है, सरकारी कोशिशों को आगे बढ़ाने के लिए शहरवासियों को भी आगे आना होगा। भोपाल सर्विंग ह्यूमानिटी द्वारा शुरू किए गए प्रयास शहर के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में कारगर होंगे, इसकी उम्मीद की जाना चाहिए।

चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने ये बात कही। उन्होंने मंगलवार को भोपाल सर्विंग ह्यूमानिटी द्वारा तैयार किए गए पोस्टर का विमोचन किया। इस मौके पर संस्था भोपाल सर्विंग ह्यूमानिटी के सैयद फैज अली ने बताया कि डेंगू और मलेरिया जैसी महामारी से मुक्ति पाने के लिए हमें खुद जागरुक होना आवश्यक है। इसके लिए हमें पता होना चाहिए की डेंगू जैसी महामारी घर के आस-पास कूलर एवं अन्य जगह पर पानी जमा होने कारण मच्छर उत्पन्न होते हैं, जिससे यह बीमारी होती है। इससे मुक्ति पाने के लिए हम सबको मिलकर स्वच्छता का ध्यान रखना होगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति के जागरुक होना आवश्यक है। घर में और घर के आसपास पानी जमा नहीं होने दें। भोपाल सर्विंग ह्यूमानिटी द्वारा मेरा भोपाल मेरा गर्व, आओ हम सब मिलकर भोपाल को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाएं अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत शहरभर में पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। साथ ही घरों घर जाकर भी लोगों को समझाइश दी जाएगी।

गोरतलब है कि सैयद फैज अली इससे पहले भी स्वच्छता, पर्यावरण और शहर के सौंदर्य के लिए कई अभियान चला चुके हैं। उन्होंने अपनी संस्था के जरिए कोरोना काल के दौरान जरूरतमंद लोगों तक राशन, दवाएं, कपड़े और जरूरत की अन्य वस्तुएं पहुंचाने जैसी महती भूमिका निभाई थी।

Adv from Sponsors