इंडियन मैन्यूफैक्चरर पीसी कंपनी एचसीएल ने अपनी नई ऑल इन वन पीसी रेंज लांच किया है, जिसकी क़ीमत 27,033 रुपये से लेकर 36,685 रुपये के बीच है. बेंसटॉक नाम से लांच किए गए नए ऑल इन वन पीसी में 21.5 इंच का फ्रेम लेस डिस्प्ले दिया गया है, साथ ही इसमें पहले से इनबिल्ड एक बैटरी भी लगी हुई है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 1.5 घंटे का बैटरी बैकअप देती है. दूसरे फीचरों पर नज़र डालें, तो बेंसटॉक पीसी में इंटल का कोर आईसीरीज प्रोसेसर और 2.5 इंच की हार्ड डिस्क दी गई है, जो देखने में बिल्कुल लैपटॉप हार्ड डिस्क की तरह लगती है. इनमें सबसे शुरुआती मॉडल एचसीएल बेंसटॉक एडी1वी0030 की क़ीमत 27,033 रुपये है और सबसे महंगे मॉडल बेंसटॉक एडी1वी0035 की क़ीमत 36,685 रुपये है. बेंसटॉक ऑल इन वन पीसी में दिए गए फीचर हैं- 21.5 फ्रेंमलेस डिस्प्ले, इंटल कोर आईसीरीज प्रोसेसर, 2.5 इंच की हार्ड डिस्क, 500 जीबी मेमोरी स्टोरेज, वाईफाई, ब्लूटूथ, एचडीएमआई कनेक्टीविटी, मल्टी.फार्मेट कार्ड रीडर, 2.0 यूएसबी पोर्ट, 1.3 मेगापिक्सल वेब कैमरा है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here