नई दिल्ली। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम इंसा की गिरफ्तारी के मामले ने हरियाणा सरकार की पोल खोल के रख दी। जिस तरीके से एक गिरफ्तारी के बाद हालात संभालने में खट्टर सरकार पूरी तरीके से नाकाम हुई। हाईकोर्ट की फटकार के बाद जानकारी मिल रही थी कि उन्हें दिल्ली भी बुलाया गया था। हालांकि बाद में इस बात का खंडन किया जा रहा है।
सियासी सुगबगुहाटों के मुताबिक हरियाणा सरकार के रवैये से केंद्र में बैठे पीएम मोदी खासे नाराज हैं। प्रदेश में फैली अव्यवस्था की वजह से बीजेपी की भी खासी बदनामी हो रही है। मामले को लेकर राजनाथ सिंह के घर आईबी चीफ और केंद्रीय गृह सचिव के साथ बैठक भी हुई
इधर कयासों को देखते हुए हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष खट्टर के समर्थन में सामने आए। उन्होंने कहा कि खट्टर के इस्तीफे का सवाल ही नहीं पैदा होता। सरकार और प्रशासन लगातार सीएम के साथ खड़े हुए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा और पंजाब में तनाव बना हुआ है। अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है।