नई दिल्ली। गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन से नेता के रूप में उभरे हार्दिक पटेल ने कहा कि वह फिलहाल चुनावी राजनीति में किस्मत नहीं आजमाएंगे। वो इन दिनों मध्यप्रदेश में किसानों के मुद्दों को लेकर सक्रिय हैं। बता दें कि इस साल के अंत तक गुजरात विधानसभा के चुनाव होने हैं।
इसी पर हार्दिक पटेल ने कहा कि मेरा चुनाव लड़ने का फिलहाल कोई इरादा नहीं है। मेरा न तो कोई राजनीतिक मकसद है, न ही मैं किसी सियासी दल का चेहरा हूं। मैं केवल समाज और कृषि क्षेत्र के मुद्दों को लेकर संघर्ष कर रहा हूं। मैं चुनावी सियासत में उतरने के बारे में उचित समय पर फैसला करूंगा।
Adv from Sponsors