भोपाल। अस्पताल की निरसता के बीच संगीत लहरियां उभरकर आईं तो कुछ पल के लिए मरीज अपना दर्द भूल गए। परिजनों के माथे की शिकन भी कहीं दूर जाती नजर आई। अनोखे प्रयोग के बीच शहर के इतिहास में एक नया पन्ना शामिल करने का गौरव पुराने शहर में स्थित राजा भोज हॉस्पिटल के हिस्से आया है।

अस्पताल संचालकों में शामिल डॉ जिया उल हसन, डॉ शाकिर खान, डॉ कमाल और यहां के मेडिकल स्टोर संचालक आसिफ खान आदि ने मिलकर इस नायाब कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की थी। आयोजकों ने बताया कि मर्ज से कराहते बीमारों और चिंता में घिरे उनके परिजनों को त्यौहार की खुशियों का अहसास कराने इस आतोजन को वजूद में लाया गया। उन्होंने कहा कि अपनी ड्यूटी की खातिर अपने बेहतरीन लम्हें न्योछावर कर देने वाले मेडिकल स्टॉफ को भी इन खुशियों में शामिल करने की मंशा से ये कार्यक्रम आयोजित किया गया था। गीत, संगीत और अन्य मनोरंजक प्रस्तुतियों का मौजूद लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। सभी ने एक दूसरे को त्यौहार की मुबारकबाद भी दीं।

Adv from Sponsors