जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों में बीच मुठभेड़ आज तीसरे दिन भी जारी है. हंदवाड़ा के बाबागुंड इलाके में चल रही मुठभेड़ में अब तक सीआरपीएफ के तीन और जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो जवान शहीद हो चुके हैं.
बीते शुक्रवार सुरक्षाबालों को इस इलाक़े में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी. जिसके बाद सेना की 22 आरआर, सीआरपीएफ और एसओजी ने जॉइंट सर्च ऑपरेशन शुरू किया और बाबागुंड इलाके की घेराबंदी कर दी. इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की.
#UPDATE: One more CRPF personnel has succumbed to injuries sustained yesterday during the encounter in Handwara. #JammuAndKashmir https://t.co/06UiXZhyRT
— ANI (@ANI) March 3, 2019
मिली जानकारी के मुताबिक आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच रह रह कर गोलीबारी हुई. तलाशी अभियान में जुटे सुरक्षाकर्मी जैसे ही उस घर की ओर बढे जिसमें आतंकी छिपे हुए थे, तो आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी. जिसके जबाब में सुरक्षाबलों ने भी मुहतोड़ जबाब देते हुए दो आतंकियों को ढेर कर दिया.
शनिवार को इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के चार जवान शहीद हो गए थे. जबकि इस मुठभेड़ में नौ सुरक्षाकर्मी घायल बताए जा रहे है. सुरक्षाबलों और आतंकियों में बीच मुठभेड़ में वसीम अहमद मीर नाम का एक युवक भी घायल हो गया. जिसे अस्पातल में डाक्टर्स में मृत घोषित कर दिया था.