पटना: 12th आधी आबादी वीमेंस अचीवर्स अवार्ड 2020 का आयोजन रविवार को 31 जनवरी को राजधानी पटना के न्यू पटना क्लब में होगा. इसकी जानकारी देते हुए प्रसिद्ध निर्माता- निर्देशक दिनेश सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती रेणु देवी, माननीय उपमुख्यमंत्री बिहार और श्री मंगल पांडेय, माननीय स्वास्थ्य मंत्री बिहार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में बांकीपुर विधायक नितिन नवीन, श्रीमती सीता साहू, मेयर पटना नगर निगम और रविन्द्रन शकरण (ADG (ATS) शामिल होंगे.
दिनेश सिंह ने बताया कि अलग – अलग क्षेत्रों में अपने कार्यों से मिशाल पेश कर रहीं हर आम और खास महिलाओं के सम्मान के लिए आधी आबादी वीमेंस अचीवर्स अवार्ड का आयोजन होता है. इस बार यह पटना में हो रहा है, जिसके होस्ट एक्टर मनमोहन तिवारी और RJ निमिषा दीक्षित होंगी. निमिषा आवाज़ की दुनिया का एक जाना पहचाना नाम है। जो चर्चित राइटर भी हैं। कार्यक्रम के दौरान अभिनेत्री सोनिया शर्मा, रिधीमा तिवारी, मिताली नाग और मुकेश चंदेल का स्पेशल परफॉरमेंस भी होगा. मंदिरा बेदी, ऋषिका सिंह चंदेल, अक्षरा सिंह समेत वे सभी 20 लोग इस दौरान मौजूद रहेंगे, जिन्हें यह अवार्ड दिया जाना है.
इन्हें मिलेगा अवार्ड
1 मंदिरा बेदी (एक्ट्रेस)
2 रूपल पटेल (एक्ट्रेस)
3 ऋषिका सिंह चंदेल (एक्ट्रेस)
4 पारूल चौधरी (एक्ट्रेस)
5 अक्षरा सिंह (एक्ट्रेस)
6 रति पांडेय (एक्ट्रेस)
7 कल्पितो सिंह (हाउस वाइफ)
8 सुकृति सिंह (इंटरप्रेन्योर)
9 ऋदिमा तिवारी (एक्टर)
10 जी ऋतु अग्रवाल (यंगेस्ट फैशन डिजाइनर 2020)
11 मनु भकेर (इंडियन ओलंपियन एयर गन शूटर)
12 डॉ छाया (डॉक्टर)
13 विराली मोदी (डिसएबिलिटी राइट्स एक्टीविस्ट, मोटिवेशनल स्पीकर, मॉडल)
14 अनुजा कपूर (क्रिमिनल साइकलॉजिस्ट, एडवोकेट, सोशल एक्टिविस्ट)
15 सुर्पणा सरकार (मोटर साइकिल ट्रेनर, मोटिवेशनल स्पीकर)
16 प्रोमा चटर्जी (डीजे)
17 मेघना सिंह
18 डॉ प्रितांजलि सिंह
19 डॉ कामिनी सिंह
20 डॉ रजनी सिंह
आधी आबादी फाउंडेशन ‘आधी आबादी’ नाम से एक मासिक पत्रिका भी निकालती है। जिसके सहायक संपादक हीरेंद्र झा ने बताया कि समाज में हाशिये पर रह रही महिलाओं को एक मंच देने और उन्हें सम्मानित करने की पहल का नाम है आधी आबादी वूमेन अचीवर्स अवॉर्ड