पूर्व प्रधानमंत्री और जद-एस के अध्यक्ष एच डी देवेगौड़ा ने शनिवार को आशंका जताई कि अगर नरेन्द्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बने तो वह देश और इसके संविधान को बर्बाद कर देंगे. कांग्रेस और जद-एस नेताओं की संयुक्त जनसभा में देवेगौड़ा ने कहा कि 282 सीटें जीतने के अहंकार में चूर नरेन्द्र मोदी देश को बर्बाद करने आए हैं.

देश एक धर्म के लोगों का नहीं- देवेगौड़ा

एच डी देवेगौड़ा ने जोर देकर कहा कि देश एक धर्म के लोगों का नहीं है, बल्कि उन सभी का है जो अलग-अलग धर्मों का पालन करते हैं, चाहे वह इस्लाम, ईसाई, जैन धर्म हो या हिंदू धर्म हो. देवेगौड़ा ने लोगों को मोदी के भाषण के “खोखलेपन” को समझने के लिये कहा.

मोदी पीएम बने तो संविधान बर्बाद हो जाएगा- देवेगौड़ा

उन्होंने कहा, “मैं हाथ जोड़कर आपको बताना चाहता हूं कि मोदी की बातें खोखली हैं. कृपया इसे समझें. अगर गलती से मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बन गए तो ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाएगी जिसमें बीआर आंबेडकर का लिखा संविधान बर्बाद हो जाएगा.”

एच डी देवेगौड़ा ने कहा, “मैं यह अपने अनुभव से कह रहा हूं. मैं कई उदाहरण दे सकता हूं कि देश में किस तरह व्यवस्था को तबाह किया जा रहा है.”

Adv from Sponsors