फैसलों को पशुओं से बचाने के लिए उत्तर प्रदेश के गांवों में बड़े पैमाने पर हथगोलों का इस्तेमाल हो रहा है. बड़ी तादाद में गायें व अन्य पशु बुरी तरह जख्मी होकर मर रहे हैं, लेकिन गायों की इस तरह हो रही दर्दनाक मौतों पर सारे गौभक्त मौनी बाबा बने हुए हैं. ऐसी हरकतों के बारे में पुलिस को भी पता है और राजनीतिक दलों को भी जानकारी है, लेकिन इस मामले में वोट संलग्न नहीं है, तो उनकी दिलचस्पी भी संलग्न नहीं है. इसका खामियाजा पशुओं को अपनी जान देकर भुगतना पड़ रहा है.
फसलों को गायों से बचाने के लिए हथगोलों के इस्तेमाल का फैशन उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से होता हुआ लखनऊ तक पहुंच चुका है. लखनऊ के ग्रामीण इलाकों में भी खेतों के किनारे-किनारे खाद्य पदार्थों में लपेट कर हथगोले रख दिए जा रहे हैं और गायों को
लहूलुहान कर फसलें बचाई जा रही हैं. गायों के मुंह में ही हथगोले फट जाते हैं जिससे दर्दनाक दृश्य खड़ा हो जाता है, लेकिन ऐसा करने वाले किसानों को केवल फसलें बचाने का दर्द है. फसलें बचाने का अन्य कोई तरीका उन्हें समझ में नहीं आ रहा. पिछले दिनों लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में इस तरह की दो घटनाएं हुईं. इन घटनाओं ने यह साबित किया कि असलियत में कोई गौभक्त नहीं है. विडम्बना यह है कि लावारिस कुत्तों को बचाने के लिए सड़कों पर सक्रिय दिखने वाले एनिमल-लवर्स में भी गायों का जख्म देख कर पशु-प्रेम जाग्रत नहीं होता.
गोसाईगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर निवासी जयराम और शिवचंदर के गायों की मौत हथगोले चबाने से हो गई. ये हथगोले फसलों को पशुओं से बचाने के लिए खेत के पास रखे गए थे. इन हथगोलों से दो गायों की दर्दनाक मौत हो गई, लेकिन जिनकी खेत में बम रखे गए थे, उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. पुलिस को यह भी ख्याल नहीं आया कि गायों की जगह कोई बच्चा या कोई व्यक्ति भी हो सकता था. बात-बात पर धरना-प्रदर्शन करने पर उतारू रहने वाले संगठन भी इस मसले पर मुखर नहीं हो रहे. हथगोले रखने के मामले में दोषी को सलाखों के पीछे होना चाहिए था, यह बात पुलिस को भी समझ में नहीं आ रही है. पालतू पशुओं और गायों की मौत पर पूरा तंत्र चुप है. कारण स्पष्ट है कि तंत्र की रुचि ऐसे मामलों में नहीं है. गाय पर भाषण देना हो तो पक्ष-विपक्ष में तमाम राजनीतिक दल और बुद्धिजीवी फेंटा कस कर कूद पड़ेंगे. लेकिन इस तरह विस्फोटक लगा कर मारे जा रहे पशुओं पर बात भी करना उन्हें औचित्यहीन लगता है. इस तरह की अमानवीय घटनाएं कई स्थानों पर हो रही हैं. पशुओं से फसल बचाने के लिए ऐसे कई बर्बर उपाय किए जा रहे हैं, जिसे देख-सुनकर आपके होश उड़ जाएं. शाहजहांपुर जिले के खुटार वनक्षेत्र में तो कई किसानों ने खेतों के किनारे बिजली के तारों का जाल बिछा रखा है. उन तारों में रात में करंट दौड़ता है. बिजली के झटके से कुछ दिनों के अंतराल में ही दर्जनों पशुओं की मौत हो चुकी है. पुलिस और वनविभाग से बचने के लिए किसान इन पशुओं को नदी में फेंक देते हैं या रेत में दफना देते हैं. शाहजहांपुर जिला मुख्यालय से लगभग 65 किलोमीटर दूर खुटार जंगल से सटे सैकड़ों एकड़ खेत हैं, जहां इस तरह की घटनाएं आम हैं. कुछ ही महीने पहले यहां के ग्राम नरौठा हंसराम के पास गुलदार के शावक का शव मिला, उसकी नाक से खून बह रहा था. शावक की मौत का कारण करंट लगना बताया गया था. मलिका गांव के निवासी महिपाल सिंह कहते हैं कि हमारे जानवर सुरक्षित नहीं हैं. इस तरह जानवरों को करंट लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, लेकिन जिला पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. जबकि स्थानीय अधिकारियों और वनविभाग के अधिकारियों को इस बारे में बाकायदा सूचित किया जा चुका है. इस बारे में पूछने पर खुटार रेंज के वन संरक्षक शिवाजी सिंह ने कहा कि खुटार जंगल क्षेत्र बहुत बड़ा है, इसमें
अलग-अलग हिस्सों पर कई लोगों की तैनाती है. सिंह ने कहा कि जानवरों के इस तरह मारे जाने की घटना उनके क्षेत्र में नहीं हुई है. इसलिए उन्होंने कुछ भी कहने में असमर्थता जताई, लेकिन उनकी असमर्थता ने ही हालात के बारे में काफी कुछ बयान कर दिया. अहम बात यह है कि हथगोले में इस्तेमाल किया जाने वाला बारूद भी बड़ी आसानी से गांवों में उपलब्ध है. कम दाम पर हर गांव में बारूद मिल जाता है, जहां उसे किसी खाने में मिलाकर हथगोला बना दिया जाता है. गैरकानूनी रूप से इस बारूद की बिक्री हो रही है. पुलिस को रिश्वत दिखती है, लिहाजा बारूद नहीं दिखता. पुलिस को न बारूद बेचने वाले मिलते हैं और न खरीदने वाले. जीवाश्रय संस्था के सचिव यतींद्र त्रिवेदी कहते हैं कि गायों या अन्य पशुओं के साथ हो रही इस तरह की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं. दुर्घटना होने के बाद कई मामले में पुलिस ने जख्मी गायों को पशु अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन किसी पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की. मामला संवेदनशील है और यही घटनाएं कभी साम्प्रदायिक तनाव का रूप भी ले सकती हैं.
लखनऊ रेंज के उप महानिरीक्षक देवेंद्र कुमार चौधरी ने इस मसले पर विचित्र अंदाज में कहा कि पुलिस पशुओं के बारे में सोचे या इंसानों के बारे में! उन्होंने उल्टे यह कहा कि पशुओं को लेकर सहानुभूति आप रखते हैं, हर कोई नहीं रखता. पशु किसानों की फसल चौपट कर देते हैं. किसानों को अपनी फसलों को बचाना पड़ता है. पुलिस के पास गौशाला नहीं है. यदि पशुओं के स्थान पर कोई बच्चा या व्यक्ति घायल होता है तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाती है. बारूद का गैरकानूनी तरीके से उपयोग हो रहा है. इस बारे में ठोस सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, राज्य सरकार द्वारा निलंबित आईपीएस अमिताभ ठाकुर कहते हैं कि हथगोले से किसी इंसान की मौत होती है तो वह आईपीसी की धारा 302 के तहत संज्ञेय अपराध का मामला बनता है. लेकिन पशुओं की मौत पर इस धारा के तहत कार्रवाई नहीं हो सकती. पुलिस इसे एक दुर्घटना मान लेती है. बारूद की
उपलब्धता पर पुलिस को नियंत्रण करना चाहिए. बारूद मिलेगा ही नहीं तो इस तरह की घटनाएं भी नहीं होंगी. प्रदेश की कानून व्यवस्था देखने वाले महकमे के एडीजी दलजीत चौधरी कहते हैं कि बिना लाइसेंस बारूद बेचना अपराध है. इसके खिलाफ अभियान चलाया जाएगा. कई बार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है. वाहन चेकिंग के दौरान कई बार विस्फोटक पदार्थ पुलिस बरामद करती है.