जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में बच्चों से अपनी कार साफ कराने का मामला सामने आने के बाद एक शिक्षक के चार चतुर्थ श्रेणी के एक कर्मचारी को को सस्पेंड कर दिया गया है. मामला दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के वैलू इलाक़े के एक सरकारी स्कूल का है. जहां शिक्षक के तौर पर कार्यरत मोहम्मद इक़बाल खान और एक कर्मचारी शबीर अहमद लोन का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वे स्कूल के बच्चों से अपनी गाड़ी धुलवा रहे थे. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

[KGVID]https://www.chauthiduniya.com/wp-content/uploads/20190515211836/kashmir.mp4[/KGVID]

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में 6 स्कूल के बच्चे मोहम्मद इक़बाल खान की गाड़ी धोते नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए चीफ एजुकेशन ऑफिसर अब्दुल रौफ शाह ने मोहम्मद इक़बाल खान और शबीर अहमद लोन को निलंबित करते हुए मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं.

वैसे यह कोई पहला मामला नहीं है. देश के अलग-अलग हिस्सों से इस के कई मामले सामने आते रहे हैं. प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भी स्कूलों में शिक्षक इस तरह की हरकतों से बज नहीं आते. कई मामलों में स्कूल में पढने वालों बच्चों को शिक्षकों के लिए खाना बनाते हुए हुए पाया गया है.

Adv from Sponsors