भोपाल ।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने मध्य प्रदेश की राज्यपाल द्वारा 11 अप्रेल को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कोरोना के संकट से राहत के लिए आयोजित वीडियो कांफ्रेंस में जनता के संकटों का विस्तार  से उल्लेख कर जन हित में विभिन्न मांगें की।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी  मध्य प्रदेश राज्य सचिव कामरेड अरविंद श्रीवास्तव और राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड शैलेन्द्र शैली ने मांग की कि,सभी निजी अस्पतालों का सरकार द्वारा तत्काल ही अधिग्रहण किया जाए । जनता को राहत और मदद की प्रक्रिया को व्यापक तथा लोकतांत्रिक बनाने के लिए राज्य और जिला स्तर पर राजनीतिक दलों की समन्वय समिति बनाई जाए ।
ग्रामीण तथा दूरस्थ क्षेत्रों में मरीजों के इलाज के लिए मोबाइल यूनिट स्थापित की जाए ।
प्रत्येक मरीज के सम्पूर्ण निः शुल्क इलाज की व्यवस्था सरकार द्वारा सुनिश्चित की जाए ।
रोज कमा कर खाने वाले हम्मलों ,मजदूरों तथा अन्य वंचित तबकों को सामान्य स्थिति होने तक प्रति माह सम्मान जनक आर्थिक मदद तथा राशन प्रदान किया जाए ।
लॉक डाउन के दौरान मजदूरों ,कारपेंटरों ,प्लंबरों तथा निचले स्तर पर काम करने वाले लोगों के प्रति उदार रवैया अपनाया जाए ।उन्हें काम करने से रोका नहीं जाए।
विद्यार्थियों की परीक्षा और कक्षाओं की ऑन लाइन व्यवस्था को अधिक सरल और सहज बनाया जाए ।
Adv from Sponsors