इंडियन प्रीमियर लीग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद टूर्नामेंट के यूएई में आयोजन की आधिकारिक घोषणा हो सकती है। हालांकि अभी इसमें वक्त है मगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) आईपीएल के 13 वें संस्करण के लिए फ्रेंचाइजी के साथ लॉजिस्टिक प्लान बनाने की कवायद में जुट गई। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने घटनाक्रम के बारे में आईएएनएस को बताया कि बोर्ड पहले से ही अमीरात और एतिहाद एयरलाइंस के संपर्क में है और अगस्त से उनकी फ्लाइंग शेड्यूलिंग की जांच करेगा क्योंकि टीमें अगस्त के अंत तक आईपीएल की तैयारी के लिए यूएई पहुंच सकती हैं।
सूत्रों का कहना है, ‘बीसीसीआई की संबंधित टीम ने अमीरात और एतिहाद एयरलाइंस के अधिकारियों के साथ बातचीत शुरु कर दी है ताकि यह जांच की जा सके कि वे कैसे उड़ानों को फिर से शुरू कर रहे हैं और यदि वे फिर से शुरू कर रहे हैं तो भारतीय शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई और कोलकाता से फ्लाइट शेड्यूल क्या होगा। यदि यूएई एयरलाइंस संचालन शुरू नहीं करती है, तो जाहिर है कि हम कुछ फ्रेंचाइजी जैसे चार्टर्ड विमानों को विकल्प के तौर पर रखेंगे।’ इसी के साथ बीसीसीआई यूएई में खिलाड़ियों के ठहरने की भी व्यवस्था पर काम कर रहा है।
वर्ल्डकप रद होने से आईपीएल को मिली हरी झंडी
ICC ने सोमवार को घोषणा की कि T20 विश्व कप अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित नहीं किया जा सकता है क्योंकि देश में इतने सारे टीमों की मेजबानी के लिए अनुकूल समय नहीं है क्योंकि कोरोना वायरस महामारी का खतरा अभी तक खत्म नहीं हुआ है। वर्ल्डकप रद होने के साथ ही बीसीसीआई को आईपीएल की मेजबानी का रास्ता मिल गया है। इस बार आईपीएल 26 सितंबर से 8 नवंबर तक खेले जाने की उम्मीद है, हालांकि अंतिम फैसला होना बाकी है।