girls eyes were infected by worms

आपने बीमारियों के कई तरह के मामलों के बारे में सुना होगा जिनमें रोगी के शरीर में अजीबों गरीब लक्षण दिखाई देते हैं लेकिन कभी-कभार कुछ ऐसे मामले सामने आ जाते हैं जिनके बारे में जानकार आपके होश उड़ जाएंगे. आज हम आपको ऐसे ही एक मामले के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में पढ़कर आपके होश उड़ जाएंगे.

दरअसल यह मामला अमेरिका के ओरेगन का है जहाँ पर एक महिला की आँखों से 14 जिन्दा कीड़े निकले हैं. एबी बेकले नाम की इस महिला को थेलजिया ग्लोसा नाम का इन्फेक्शन हो गया था जिसकी वजह से इनकी आँखों में कीड़े पैदा हो गये. आपको यह बात जानकार हैरानी होगी कि ये कीड़े करीब आधे इंच लम्बे थे.

बताते चलें कि एबी को 2016 से ही अपनी आँखों में खुजली होती थी पर उन्होंने इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया था. वो अलास्का के ट्रिप पर गईं हुई थी और जब उनको अपनी आखों में खुजली हुई तो एबी ने अपनी ऊँगली से आँखों को साफ करने की कोशिश की और अपनी ऊँगली में जो देखा उससे वो हैरान रह गई. एबी बताती हैं कि वो अपनी ऊँगली पर देख सकती थी कि कुछ हलचल हो रही है. उन्होंने गौर से देखा तो पता चला कि ऊँगली में एक छोटा सा कीड़ा रेंग रहा था.

Read Also: महाभारत के एक श्राप की वजह से महिलाओं को होती है चुगली करने की आदत

आमतौर पर यह इन्फेक्शन जानवरों में देखा जाता है लेकिन एबी को भी यह इन्फेक्शन हो गया था जिसकी वजह से उनकी आँखों में कीड़ों ने घर बना लिया था. बता दें कि डॉक्टर्स ने इलाज के दौरान अबी की आँख से 14 जिन्दा कीड़े निकाले.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here