मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है दरअसल यहाँ पर कार चलाना सीख रहे एक शख्स ने स्कूल बस का इंतज़ार कर रही छात्राओं पर तेज़ रफ़्तार कार चढ़ा दी जिससे एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरी छात्रा गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गयी है.
यह घटना बैरागढ़ के सीटीओ में हुई है. जानकारी के मुताबिक़ नवनीत स्कूल की दोनों छात्राएं बस का इंतजार कर रही थी. आरोपी कन्हैया देवानी कार चलाना सीख रहे थे. तभी ब्रेक की जगह स्पीड बढ़ाने से हादसा हुआ. टक्कर के बाद एक छात्रा की मौत हो गई. हादसे में घायल छात्रा श्रुति सेंगर का चिरायु अस्पताल में इलाज
चल रहा है.
Read Also: भारतीय मूल के नागरिक पर लगा फ्लाइट में यौन शोषण का आरोप
हादसे से आक्रोशित लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई की. साथ ही कार में भी तोड़फोड़ कर दी. बैरागढ़ पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है. कार को जब्त कर लिया गया है.