उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में अपने तीन बच्चों और पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी सुमित पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कर्नाटक गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कर्नाटक के उडुपी से गिरफ्तार किया है। यूपी पुलिस की टीमें आरोपी इंजीनयर की तलाश में छह राज्यों में तलाश कर रही थी।
गाजियाबाद के इंदिरापुरम के ज्ञान खंड-4 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर द्वारा अपनी पत्नी और तीन बच्चों की हत्या के मामले में मंगलवार को पुलिस ने आरोपी इंजिनियर सुमित के भाई अमित से कई घंटे लंबी पूछताछ की थी। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि सुमित ने 10 अप्रैल को ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन से 5 चाकू मंगवाए थे। इसके लिए उसने किसी दोस्त के अकाउंट से ऑर्डर किया था और डिलीवरी के लिए पता अपने घर का दिया था।
पुलिस अमित को हिरासत में लेकर हत्या के बाद से फरार चल रहे सुमित का पता लगाने की कोशिश कर रही थी, सोमवार को पुलिस को सुमित की आखिरी लोकेशन मध्य प्रदेश के रतलाम में मिली थी। सुमित अपने साथ पत्नी का मोबाइल भी ले गया है। पत्नी का मोबाइल स्विच ऑफ है, जबकि उसका मोबाइल बीच में एक बार चालू हुआ था।
इंदिरापुरम के सेक्टर-4 में रविवार को सॉफ्टवेयर इंजीनियर समित ने अपनी पत्नी अंशुबाला और तीन बच्चों की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद उसने व्हाट्सअप ग्रुप पर अपने रिश्तेदारों को हत्या की सूचना दी और शवों का वीडियो भी डाल दिया था। ग्रुप पर उसने खुद भी आत्महत्या करने की बात कही थी। ग्रुप पर वीडियो देख जब वसुंधरा में रहने वाला उसका साला पंकज फ्लैट पर पहुंचा तो शव अंदर ही पड़े थे। हत्या के बाद से सुमित फरार था।
पुलिस के मुताबिक बच्चों का चाकू से गला रेता गया था, जबकि महिला के पेट और छाती पर चाकू से कई वार किए गए था। सुमित सिंह मूलरूप से झारखंड के टाटानगर का निवासी है। वह इंदिरापुरम के ज्ञानखंड-4 में पत्नी अंशुबाला और तीन बच्चों, सात साल के प्रथम तथा चार साल की आकृति और आरव के साथ रहता था। अंशुबाला निजी स्कूल में टीचर थीं। बताया जा रहा है सुमित बेंगलुरु में नौकरी करता था और दिसंबर में नौकरी छूटने के बाद से बेरोजगार था।