टॉरगेट पूरा करने ग्रामीणों को दिया ऑफर
भोपाल। अपनी विधानसभा क्षेत्र में कोरोना वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने और शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाने पर पंचायतों को 20 लाख रुपए देने की घोषणा करने वाले विधायक विष्णु खत्री ने अब एक नई घोषणा की है। विधायक ने 30 जून तक वैक्सीनेशन करवाने वाले ग्रामीणों का मोबाइल अपनी जेब से रिचार्ज कराने की घोषणा की है। दरअसल इस ऐलान करने के पीछे बैरसिया तहसील की दर्जन भर पंचायतों में वैक्सीनेशन को लेकर लोगों की अरुचि को कारण बताया जा रहा है।
राजधानी भोपाल के बैरसिया से भाजपा विधायक विष्णु खत्री ने घोषणा की है कि उनकी विधानसभा बैरसिया के तहत आने वाली पंचायतों के ग्रामीण अगर कोरोना की वेक्सीन लगवाते हैं, तो वह उनका मोबाइल रिचार्ज करवाएंगे।
दरअसल विधायक विष्णु खत्री अपनी विधानसभा क्षेत्र में कोरोना वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने यह घोषणा की थी कि जो भी पंचायत सबसे पहले शत-प्रतिशत कोरोना वेक्सीनेशन करवाएगी, उसको वह 10 लाख रुपए का ईनाम देंगे।
वहीं दूसरे नंबर पर आने वाली पंचायत को 7 लाख और तीसरे नंबर पर आने वाली पंचायत को 3 लाख देंगे। विधायक की इस घोषणा के बाद भी उनकी विधानसभा क्षेत्र की कुछ ग्राम पंचायत ऐसी हैं, जिनमें कोरोना वैक्सीनेशन कम हो रहा है। विधायक ने ऐसी 10 पंचायतों को चिन्हित किया और घोषणा की है कि इन 10 पंचायतों में 30 जून तक जो 100 लोग वैक्सीन लगवा लेंगे, उनके नाम का ड्रा निकाला जाएगा। इसमें से 10 लोगों के मोबाइल में विधायक अपनी जेब से 199 रुपये का रिचार्ज कराएंगे।यह ऑफर खेजड़ाघाट, महोली, धमर्रा, जैतपुरा, पारदी, दमीला, गुर्जरखेड़ी, बन्दरूआ, पिपलिया हसनाबाद एवं चाटाहेडी पंचायत में लागू रहेगा।