पूर्व क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर ने आरोप लगााया है कि उन्हें आतंकी संगठन आईएसआईएस कश्मीर से जान से मारमे की धमकी मिल रही है। गौतम गंभीर इसे लेकर दिल्ली पुलिस के पास पहुंचे हैं और वहां अपनी शिकायत दर्ज कराई है। डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि उनकी शिकायत पर जांच चल रही है। गंभीर के आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि उनके घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और कथित मौत की धमकी की जांच जारी है। केंद्रीय डीसीपी श्वेता चौहान को लिखे पत्र में सांसद ने कहा कि उन्हें ‘आईएसआईएस कश्मीर’ के हैंडल से एक धमकी भरा ईमेल मिला है, जिसमें लिखा है, ‘हम आपको और आपके परिवार को मारने जा रहे हैं।’ इसके बाद, उन्होंने पुलिस से सुरक्षा प्रदान करने के अलावा मामले में एफआईआर दर्ज करने का भी अनुरोध भी किया।

जानकारी के अनुसार गौतम गंभीर को बीती रात करीब 9.30 उनके आधिकारिक ई-मेल पर आईएसआईएस कश्मीर ने उन्हें धमकी भरा मेल भेजा। इस मेल में धमकी दी गई है कि हम तुम्हें (गौतम गंभीर को) और तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे।

इस ई-मेल के प्राप्त होने के बाद गंभीर ने पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दी। अब इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की साइबर सेल को सौंपी गई है। पूरी जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि यह सच में कोई धमकी भरा मेल है या किसी की जानबूझकर की गई शरारत।

 

Adv from Sponsors